जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
अंधविश्वास एवं झाड़ फ ूंक के चक्कर में द्बिक्तर एक अनहोनी होते होते बचा है। अधेड़ महिला को जहरीले सांप ने काट लिया था। जिसे झाड़ फ ूंक कराने वैद्य के पास लेकर जा रहे थे। धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम ओंगना निवासी जानकी गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष के पैर को कोबरा सांप ने डस लिया था। जिसे उनके परिजन झाड़ फ ूंक कराने ले जाने वाले थे। जिसकी जानकारी हाथी मित्र दल धरमजयगढ़ को हुई। जिन्होंने सर्पदंश पीडि़त महिला के परिजनों को प्रेरित कर झाड़ फ ूंक न कराकर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जहां सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में महिला को भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ हो गई है। महिला के परिजनों ने हाथी मित्र दल के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं डॉक्टर एवं उनकी टीम का भी आभार व्यक्त किया है। बता दें कि अभी कुछ दिनों के भीतर ही सर्प दंश से कई लोगों की मौत हो गई। जिसमें ज्यादातर झाड़ फ ूंक कराने के कारण पीडि़तों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। हाथी मित्र दल धरमजयगढ़ द्वारा सांपों का रेस्क्यू किया जाता है। यदि घर, रिहायशी इलाके में सांप दिखाई दे तो उनसे संपर्क करें।