Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ क्षेत्र से कई होनहार विद्यार्थियों का एमबीबीएस में चयन

धरमजयगढ़ क्षेत्र से कई होनहार विद्यार्थियों का एमबीबीएस में चयन

1832
0

जोहार छत्तीसगढ- धरमजयगढ़।

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाले नीट परीक्षा में धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। जिन्हें राज्य के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में स्थान मिला है। पहली बार धरमजयगढ़ क्षेत्र से एक साथ कई विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। जो क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। एमबीबीएस के लिए चयन होने वाली छात्रा संध्या महंत निवासी क्रिंधा,हरिशंकर दास महंत व लालकुमारी महंत की पुत्री है। पिता हरिशंकर पेशे से शिक्षक व माता लालकुमारी स्टाफ नर्स हैं। संध्या की शिक्षा प्राथमिक शाला चाल्हा में कक्षा पहली डॉल्फि न इंटरनेशनल स्कूल रायगढ़ पुन: में फि र से पहली दूसरी, लायंस पब्लिक स्कूल रायगढ़ में तीसरी से दसवीं, दसवीं कक्षा में 99.5: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में, उसके बाद संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ से 11 वीं एवं 12वीं की परीक्षा 98.4: से उत्तीर्ण की है। जिसके बाद नीट परीक्षा में 555 अंक प्राप्त कर कोरबा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। वहीं धरमजयगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी हर्ष होंडा मोटरसाइकिल एजेंसी के संचालक अजय अग्रवाल के सुपुत्र हर्ष अग्रवाल ने नीट परीक्षा 593 अंक हासिल किया है। जिनका बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के लिए चयन हुआ है। वहीं नगर की होनहार छात्रा पूजा गुप्ता ने भी प्रथम प्रयास में सफ लता हासिल की है। जिनका एमबीबीएस पढ़ाई के लिए सिम्स बिलासपुर में चयन हुआ है। पूजा गुप्ता नीचेपारा धरमजयगढ़ निवासी रामनाथ गुप्ता की सुपुत्री हैं। ग्राम दर्रीडीह निवासी पेशे से शिक्षक निरंजन गुप्ता के सुपुत्र शैलेष गुप्ता ने भी नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनका एमबीबीएस पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए चयन हुआ है। क्षेत्रवासियों ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल कॉलेज के लिए चयन होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here