जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।
ग्राम पंचायत पोतरा में राशन दुकान के संचालको द्वारा गरीब हितग्राहियों के हक में डाका डालने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों का कहना है शासन द्वारा चावल वितरण किया जाता है। वह चावल सभी हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल रह। शासन द्वारा सभी हितग्राहियों के नाम से राशन आती है पर उनके तक नहीं पहुंच पा रही, ग्राम पंचात पोतरा में जुलाई माह का राशन हितग्राहियों द्वारा नहीं लिया गया था। क्योंकि चावल वितरण जुलाई माह में दो दिन ही किया गया है उसके बाद चावल वितरण को बंद कर दिया गया और जो बाकि हितग्राही चावल नहीं ले गए थे उनके नाम पर ई-केवायसी करने के साथ ही हितग्राहियों का फिंगर ले लिया गया और राशन कार्ड में एंट्री कर दिए गये। इसकी जानकारी हितग्राही द्वारा जब चाही गई तो राशन दुकान के सचिव विशेश्वर प्रधान के द्वारा कहा गया कि आपके नाम का चावल आपके परिवार के अन्य व्यक्ति द्वारा ले लिया गया है कहा और उपाध्यक्ष राकेश चौधरी से भी हितग्राही द्वारा चावल नहीं मिलने शिकायत करने पर उनके द्वारा यही जवाब दिया जाता है आपके नाम से रजिस्टर में दस्तखत है और राशन कार्ड में एंट्री है कह कर हितग्राहियों गोल-मोल जवाब दिया जाता है। हितग्राहियों द्वारा जब इसकी शिकायत करने की बात कही जाती है तो राशन संचालकों द्वारा कहा जाता है मैं कांग्रेस का नेता हूं आप लोगों को जहां शिकायत करना है जिसके पास करना है कर लो कोई नहीं सुनेगा तुम्हारी बात बोलकर हितग्राहियों भगा दिया गया