Home छत्तीसगढ़ जांच के बाद दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – डिगेश पटेल, मुआवजा...

जांच के बाद दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – डिगेश पटेल, मुआवजा वितरण के महीनों बाद लगा कमीशन का आरोप

581
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।

सोशल मीडिया में भारतमाला परियोजना में प्रभावित किसानों द्वारा मुआवजा राशि वितरण में धरमजयगढ़ में पदस्थ बाबू पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। इस मामले में जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से गुजर रही भारतमला परियोजना में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है। जिसमें किसी किसानों से कोई राशि नहीं ली जा रही है। यदि किसी के द्वारा कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है तो उसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सोशल मीडिया में जिनके द्वारा कमीशन का आरोप लगाया जा रहा है उन्हे चेक के माध्यम से छः महीने पहले ही भुगतान किया जा चुका है। जिसमें मोहितराम पिता जगसाय को दिनांक 1 फरवरी 2023 चेक क्रमांक 046632 राशि 750454 रूपये, तेलसिंह पिता दयाराम वगैरह को दिनांक 20 दिसंबर 2022 चेक क्रमांक 046622 राशि 1917940 रूपये, दिलीप, शकुंतला वगैरह दिनांक 3 नवंबर 2022 चेक क्रमांक 046606 राशि 4527818 रूपये सभी निवासी बाकारुमा को भुगतान किया जा चुका है।

बता दें कि सोशल मीडिया में बीते दिनों खबर चल रही थी जिसमें कुछ ग्रामीणों ने भारतमाला परियोजना में प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि भुगतान में एसडीएम कार्यालय धरमजयगढ़ में पदस्थ बाबू द्वारा 5 प्रतिशत कमीशन लेने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here