जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़ में आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अनेक बच्चे आदिवासी वेश भूषा पहनकर कार्यकम में पहुंचे जो आकर्षण का केंद्र रहा। शाला प्रांगण में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने वनवासी रहन सहन एवं परंपरा को लेकर प्रस्तुति दी। प्राचार्य हकीमउल्ला खान एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। बता दें कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस दिन स्कूल अवकाश होने के कारण एक पूर्व यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।