जोहार छत्तीसगढ़ – लैलूंगा।
5 जुलाई को लैलूंगा विकासखंड के ढोरोंबीजा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कंझारी में विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने भूपेश है तो भरोसा है नामक एप्स का लांचिंग किया और हितग्राही कार्ड भरवा कर रजिस्ट्रेशन करते हुए एप्स के बारे में क्षेत्रीय भाषा में आम जनमानस को बताया कि इस एप्स में भूपेश बघेल की सरकार जो जन हितेषी कार्य कर रही है और जिन योजनाओं का सफल संचालन हो रहा है जैसे 9270 रु करोड़ का सिंचाई ऋण माफ अब 20 कुंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 7000 रु की सहायता तेंदूपत्ता पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा 2.500 से बढ़ाकर 4000 रु की सहायता जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को आप तत्काल अपने मोबाइल में एप्स खोलकर देख सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं इस अवसर पर ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों बहुतायत संख्या में अपना में कार्ड नाम भरकर रजिस्ट्रेशन कराया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा ने भी सभी लोगों को वहां क्षेत्रीय भाषा में इस एप्स के बारे में समझाया इस अवसर पर हितग्राही कार्ड एप्स से प्रभारी रोशन पंडा सहित ग्राम पंचायत के युवा सरपंच महेंद्र सिदार राजीव मितान क्लब लैलूंगा के अध्यक्ष आकृत सारथी, पूरी ऊर्जा के साथ काम करते नजर आए और वही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर अध्यक्ष आलोक गोयल सहित तमाम जनमानस उपस्थित थे।