जोहार छत्तीसगढ़-सारंगढ़।
जिले के चुरेला में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी स्कूल तो जर्जर है ही उसके पहले परिसर में पानी लपालप भरी है। जिससे नैनिहालों को स्कूल आने जाने में भारी समस्या हो रही है। ऐसे स्थिति में आए ग्रामीणों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वहां के प्राइमरी स्कूल पिछले 3 साल से जर्जर हो चुके हैं तथा ऊपर से छत भी टूट कर गिर चुका है यहां स्कूल के अभाव में वहां के प्रधान पाठक ने स्कूल का संचालन मध्यान भोजन कक्ष में कर दिया है और मध्यान्ह् भोजन के करीब ही आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद है जहां पर मध्यान्ह् भोजन की अनुपस्थिति में आंगनबाड़ी को काम में लिया जा रहा है। लेकिन वहां भी स्थिति इस कदर बदहाल है कि आंगनबाड़ी के छत से पानी लगातार रीश रहा है और बरामदे तक पानी जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा यह भी स्पष्ट हुआ कि सभी छात्र-छात्राओं को खाने की भी कोई जगह नहीं है वहां छात्र-छात्राओं को खड़े होकर खाना पड़ता है और क्लास रूम में भी जगह न होने पर ले जाकर खाना खिलाया जाता है। स्कूल जाने पर हमारे मीडिया की टीम ने देखा कि प्रांगण में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है तथा स्कूल प्रांगण पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है और वहां पर कोई ऐसा जगह नहीं बचा जहां पर छात्र-छात्राओं को खड़े होने की भी जगह मिल पाए और पानी के भरे होने से वहां इस तरह से कीचड़ भी हो चुके हैं जिससे कोई भी बच्चे फि सल कर आसानी से गिर सकते हैं अथवा पानी में कुछ विषैले जीव जंतु भी अभी के दिनों में देखने को मिलते हैं ऐसी स्थिति में अगर स्कूल प्रांगण की स्थिति की साफ.-सफ ाई और चाक-चौबंद सही ढंग से ना हो तो क्या परेशानियों का सामना हो सकता है या तो कोई भी बता सकता है जहां साफ.-साफ या देखा जा सकता है कि स्कूल प्रांगण मैं बड़े.बड़े गड्ढे हैं और वहां पर पानी भरे हुए हैं। यहां तक की वहां समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ स्कूल प्रांगण में एकत्रित भी कर पाये ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं है।