Home छत्तीसगढ़ सर्पदंश को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी के अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का...

सर्पदंश को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी के अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

407
0


जोहार छत्तीसगढ़-पालीडीह।
इन दिनों नागलोग के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र जशपुर जिला के पत्थलगांव में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर लगातार अधिकतर मामलों में काबू पाया गया है। और ऐसे में लोगों को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा मुहिम चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत पत्थलगांव के सभा कक्ष में मंगलवार को सर्पदंश कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे खंड चिकित्सा अधिकारी जेम्स मिंज की अध्यक्षता में जशपुर से आए प्रशिक्षको द्वारा सर्पदंश के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में फ ॉरेस्ट विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर तथा स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर सीएचओ बीसी, एमटी, मितानिन एवं ग्राम पंचायत से सामाजिक कार्यकर्ता बैगा, गुनिया सभी इस बैठक में सम्मिलित थे। उक्त कार्यशाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,मिशन इंद्रधनुष, वजन त्यौहार एवं यूदृविन पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने गांव से आए बैगा,गुनिया को गांव में किसी व्यक्ति को सर्प के काटे जाने पर तत्काल सिविल अस्पताल में उपचार हेतु भेजे जाने की लिए जागरूक किए जाने की बात कही एवं ग्रामीण इलाकों में लोगों को खुले में ना सोने,खाली पाव ना घूमने,जमीन पर ना सोने जैसे अनेकों विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए इलाकों में अभियान चलाने और लोगों को जानकारी देने की बात कही गई जिससे क्षेत्र में सर्पदंश के मामलों अधिक ना बढ़ सकें।
इस बैठक में सर्प विशेषज्ञ केसर हुसैन एवं सहायक, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शांति उरांव, वन परीक्षेत्र अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा,शशिकला कुजुर,ललित यादव,अनुगामी,रेजिना समेत गांव के पंच मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here