जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक आज रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने आगामी हिंदी दिवस पर वार्षिक सम्मेलन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे सर्व सम्मति से सभी सदस्यों ने मिलकर प्रेस क्लब का वार्षिक सम्मेलन करने पर अपनी सहमति दी रतनपुर प्रेस क्लब के सचिव वासित अली ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुर प्रेस क्लब की सामान्य बैठक रेस्ट हाउस में रखी गई। जिसमें सभी सदस्यों की मौजूदगी में पत्रकार हित को लेकर कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, बैठक की शुरुआत अध्यक्ष संतोष सोनी चिट्टू ने की अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का कुशलक्षेम पूछते हुए सभी को बैठक में वार्षिक सम्मेलन हिंदी दिवस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किएए और सभी को अपनी अपनी बात रखने की बात कहीं, जिस पर चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने अपने विचारों को साझा किया। सभी के विचार मंथन से रतनपुर प्रेस क्लब के बैनर तले कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में पत्रकारिता एवं पत्रकार हित के लिए बहुत सारी बातों पर चर्चा की गई सभी पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकार हित में मिलकर काम करने की बात पर सहमति जाहिर की, इस तरह से इस अहम बैठक में रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष सोनी, सचिव वासित अली, संरक्षक उस्मान कुरैशी,संजय सोंनी,आशीष शर्मा,जुगनू तंबोली, फि रोज खान,कान्हा तिवारी, जितेंद्र साहू,उपाध्यक्ष,उमाशंकर साहू, सह सचिव राजू यादव,कोषाध्यक्ष.ताहिर अली एवं सदस्यगण जागेश्वर कुंभकार, सुधाकर तंबोली, गुरुदेव सोनी,विजय दानीकर,पवन मिरी,सुंदर दास परमेश्वर दास, महेश सूर्यवंशी, हरीश मांडवा,शेख वलीउल्लाह,विनोद साहू,रविंद्र गढेवाल और प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।