जोहार छत्तीसगढ़-गरियाबंद।
3 जुलाई देवभोग के आसरा लॉज में पास के गॉव कुम्हड़ई खुर्द के गुलाब का लाश कमरा नम्बर 106 में संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। पंडरामाली समाज ने पुलिस कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़ा किया जमकर सड़क प्रदर्शन भी किया था। गुलाब का मौत मिस्ट्री अब प्रशासन के नाक का सवाल बन गया है। हालांकि पुलिस मामले पर संदिग्ध लोगों से शुरू से पुछताछ कर रही है मौत के हर पहलू को खंगाल रही है पर पंडरामाली समाज इससे संतुष्ट नहीं है और हत्या का संदेह कर लगातार दोषीयों पर कारवाई की मांग कर रहा है। पीएम में पता चला नहीं पुलिस को एफ एसएल रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है मामले पर पीएम रिपोर्ट में कुछ पता चला नहीं पुलिस को एफ एसएल रिपोर्ट का इंतजार है। मामले पर पीए रिपोर्ट भी लेट मिला जिसके चलते पुलिस विवेचना म भी विलम्ब हुआ। गुलाब के मौत पर अब तक क्या हुआ एक रिपोर्ट 03 जुलाई लाज के कमरा ने 106 में गुलाब की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। पुलिस पंचनामा कर विवेचना में जुट गयी। लाश की संदिग्ध अवस्था देख परिजन को हत्या का अंदेशा हुआ। फोन डिटेल के आधार पर संदेहीयो से सघन पुछताछ और पुलिस हर पहलु को जांचने लगी। 11जुलाई को परिजन के साथ पंडरामाली समाज ने थाना प्रभारी से मिलकर जांच और कारवाई की मांग की थी। मांग पर थाना प्रभारी गौतम गावडे ने 15 दिवस के भीतर मामले पर कारवाई का आश्वासन दिया था। परिजन और समाज के लोग 18 जुलाई को फिर से पुलिस से मुलाकात कर कारवाई की मांग किये थे। 11जुलाई को समाज की बैठक जिसमे हजारों की संख्या में समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुये। 26 जुलाई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दिया गया। 28 जुलाई को लाज सील करने और संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विशाल सड़क प्रदर्शन जिसमे देवभोग के सभी रास्ते पर जाम लगा दिया गया। पुलिस की दो दिन में दो बड़ी कारवाई समाज ने जिन दो मांग को लेकर जाम लगाया था प्रशासन ने 28 जुलाई को हाईलेवल मिटिंग कर लॉज पर बड़ी कारवाई करते हुये लाज को सील कर दिया वही 29 जुलाई की सुबह लॉज संचालक वीर सिंह परिहार को नियम विरूद्ध बिना आईडी पू्रफ के कमरा देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है। एक दो दिन में हो सकते है चौकाने वाले खुलासे पुलिस प्रशासन गुलाब के मौत को लेकर एक्शन मूड पर है जल्द ही मामले को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गयी है। एडिशनल एसपी देवचरन पटेल खुद कमान सम्हाल लिये है जहां मामले में पुलिस जांच तेजी से आगे बढ़ा रही है वही लोग दो तीन दिन में चौकाने वाले खुलासे होने का कयास लगा रहे हैं।