जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ राजनीतिक घटनाक्रमों के तेजी से बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ सत्तापक्ष विकास व अन्य मुद्दों पर अपनी सफ लता को प्रचारित कर रही है तो दूसरी ओर विपक्ष भी सक्रिय हो गई है और प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए लगातार हमले बोल रही है। इस कड़ी में मंगलवार को बीजेपी ने प्रदेश भर में अपने क्षेत्रीय विधायक निवास का घेराव किया। इस प्रदेशव्यापी आंदोलन में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में भी मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट हुए और धरमजयगढ़ विधायक निवास का घेराव किया। इस प्रदर्शन में जिले के अलावा कोरबा के कुछ बड़े बीजेपी नेता भी शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक धरमजयगढ़ के बस स्टैंड में बीजेपी वक्ताओं ने जनता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों को असफ ल बताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी के धरमजयगढ़ मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, डीडीसी संतोष राठिया, रामनाथ बैगा, हरिश चंद राठिया, रजनी राठिया, लीनव राठिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी एवं स्थानीय पदाधिकारियों ने एक बार फि र उन्हीं मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक को घेरा जिन मुद्दों पर कुछ समय पहले उन्होंने धरमजयगढ़ के सीएम पार्क में प्रेस वार्ता की थी। जिसके बाद बीजेपी नेता व कार्यकर्ता स्थानीय विधायक निवास पहुंचे और वहां सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही। धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा खुद इस कार्यक्रम के दौरान अंत तक वहां मौजूद रहे।