जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी। आपको बता दे कि नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में लाईट की परेशानियां बनी है। बता दे कि वार्ड क्रमांक 8 में 8 पोल है। जहां एक पोल में लाईट तक नहीं जल रही है। वार्डों में अंधेला कायम है। और भी कई ऐसे वार्ड है जहां लाईट तक नहीं है, कुसमी नगर मैंन रोड की बात करें तो बस स्टैंड तक में एक लाईट है वो भी कभी जलती है कभी नहीं। वर्तमान परिस्थिति यह है कि इस घोर बरसात में नगर पंचायत में चारों ओर अंधेला ही अंधेला है। लाईट अगर गोल हो जाती है, तो और भी परेशानी बनी रहती है। जिससे सांप बिछु सहित अन्य दुर्घटना की संभावना प्रबल हो गयी है। जिसके लिए कही न कही नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार है। नगर पंचायत के पार्षदों का कहना है, कि पूर्व में जो नगर में लाइट लगी थी उसका भुगतान नहीं होने के कारण लाईट दुकानदार ने उतरवा लिया है। नगर पंचायत के सीएमओ के तानासाही रवैये के कारण संबंधित को भुगतान नहीं हो पाया है। जिसका परिणाम यह है कि दुकानदार ने स्ट्रीट लाइट निकाल ली है। नगर पंचायत अंधेरा छाया हुआ है। इससे पूर्व में ही पार्षद द्वारा नगर पंचायत में सीएमओ के ऊपर ताना शाह रवैये के आरोप लगाया जा चुका है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ट्रैक्टर खरीदी में भारी अनिमियता पायी गयी थी। जिसमे पार्षदों द्वारा परिषद की बैठक में 15 पार्षदों द्वारा भारी हंगामा पश्चात बैठक स्थगित कर दी गयी थी। क्या कहते पार्षद आनंद जायसवाल लगभग 1 साल से हम पार्षदों द्वारा सीएमओ नारायण साहू को नगर के लाइट के संबंध में बार-बार कहे जाने के पश्चात भी टाला मटोल रवैया अपनाते हुए। अपने चहेते से नगर के स्ट्रीट लाइट को खरीदने के लिए और भारी कमीशन के लिए आज दिनांक तक खरीदी को लटक रखे रहे हंै। नगर विकास से किसी भी प्रकार का इनका कोई लेना देना नहीं है इनको सिर्फ अपने कमीशन से मतलब है। और कही न कही विधायक का सह इनको प्राप्त है। बहुत जल्द नगर के विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क की लड़ाई लडऩे के लिए हम भाजपा पार्षद तैयारी में है। इस सम्बंध में सीएमओ कुसमी से जानकारी लेने चाहा तो हमेशा की भांति कॉल रिसीव नहीं किया।