जोहार छत्तीसगढ़-कोरबा।
कोरबा में ईडी ने कोरबा नगर पालिक निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में सुबह-सुबह दबिश दी है अचानक ईडी की छापामार कार्यवाही से प्रशासनिक गलियारों और कोरबा शहर में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि आज तड़के ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला के बंगल में बने निगम आयुक्त के बंगले में ईडी की टीम दबिश दी है। टीम की छापेमारी की खबर से प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सूत्र बताते हंै कि सीजी नम्बर की दो इनोवा गाडिय़ों में ईडी की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। वही छापे के खबर लीक होने की खबर भी उड़ रही है क्योंकि कल साहब कोरबा से नदारत थे और बंगले में ड्यूटी करने वाले सारे कर्मचारी बदल दिए गये है। इससे छापे की खबर लीक होने की बात कही जा रही है। ईडी की टीम द्वारा दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के हवाले से निगम में हुए सड़कों में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की भारी शिकायत ईडी तक लगातार पहुंच रही थी। जिसके बाद आज ईडी ने दबिश देते हुए इनके पुराने रिकॉर्डो सहित निगम से जुड़े सभी दस्तावेजों की पड़ताल ईडी द्वारा की जा रही है हालांकि ईडी की छापामार कार्यवाही की सूचना लीक होने की भी खबर है अब इसके बाद ईडी को क्या कुछ मिल पाता है यह जांच पड़ताल के बाद ही पता लग पाएगा।