जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिसमें विभिन्न पार्टियों के द्वारा प्रचार-प्रसार व अन्य कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को धरमजयगढ़ के सीएम पार्क में बीजेपी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। प्रेस कॉन्फ्रें स में बीजेपी ने धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया के खिलाफ जनहित के 10 मुद्दों को लेकर आरोप पत्र पेश किया। इस दौरान बीजेपी की ओर से 7 पदाधिकारियों ने धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया व प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। वार्ता के दौरान बीजेपी के इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। कॉन्फ्रें स के दौरान बीजेपी के इन 7 नेताओं ने स्थानीय विधायक के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी। जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। भाजपा ने इस आरोप पत्र में धर्मांतरण, डीएमएफ व अन्य मद, उच्च शिक्षा, हाथी, जर्जर सड़क, रोजगार, भ्रष्टाचारर व माफि या राज, वन अधिकार पट्टा व आदिवासी समाज की उपेक्षा जैसे मामलों को लेकर स्थानीय विधायक व कांग्रेस सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया। इन संवेदनशील मुद्दों को लेकर बीजेपी नेताओं ने 10 मुद्दों पर बारी बारी अपनी राय रखी। पीसी में छाल क्षेत्र से बीजेपी नेत्री रजनी राठिया, तारासिंह राठिया, बाकारुमा से हरिशचन्द्र राठिया व पूर्व विधायक स्वर्गीय ओमप्रकाश राठिया की बहू लीनव राठिया, घरघोड़ा क्षेत्र से डीडीसी संतोष राठिया, राधेश्याम राठिया और नागदरहा के बीजेपी नेता रामनाथ बैगा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा संभाला। बता दें कि इन नेताओं में वे बड़े नाम शामिल रहे जो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से सशक्त दावेदारी पेश कर सकते हैं। बीजेपी के इन कद्दावर नेताओं ने उपरोक्त विषयों पर कांग्रेस सरकार की नीतियों को विफ ल बताया। इस दौरान सर्वप्रथम रामनाथ बैगा ने पीसी को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक लालजीत अपने कार्यकाल के दौरान एक भी जनहित का ठोस काम नहीं करा सके। जिसके कारण वह अधिकांश समय रात के वक्त प्रवास करते हैं ताकि आमजन से उनका सामना कम हो और वे अपनी जवाबदेही से बच सकें। वहीं, तारासिंह राठिया ने हाथियों की समस्या को लेकर सत्तापक्ष की आलोचना की। इस दौरान डीडीसी संतोष राठिया ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने में सरकार को नाकाम बताया। प्रेस कॉन्फ्रें स के दौरान बीजेपी के नेताओं ने विधायक पर व्यक्तिगत हमला भी बोला। इस दौरान एक नेता ने सरकार पर आदिवासी समाज की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आदिवासी समुदाय की परंपरा के विपरीत कार्य किया जिससे समाज के लोगों का अपमान हुआ। इसके बाद भाजपा नेत्रियों ने भ्रष्टाचार, माफि या राज और डीएमएफ मद के दुरुपयोग को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी नेताओं द्वारा इन आरोपों के संबंध में दिए गए कुछ उदाहरण को लेकर मीडिया ने उन्हें क्रॉस किया जिस पर वक्ताओं ने संतुलित और सधा हुआ जवाब दिया। धरमजयगढ़ के सीएम पार्क होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान महेश चैनानी, गोकुल नारायण यादव, टीकाराम पटेल, शशि पटेल, शिशुपाल गुप्ता, जगन्नाथ राठिया, अनिल पांडेय सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।