जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
घरघोड़ा में स्कूल बस और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गये हैं वहीं बस चालक घटना के बाद बस के केबिन में फ ंस गया था जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाला और घायल बच्चों सहित चालक को उपचार के लिए अस्पातल पहुंचाया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 2 से ढाई के बीच घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर फाटक के पास स्कूली बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के दौरान बस में कई स्कूली बच्चे भी सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंचे एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि ट्रेलर व स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हुई है सबसे पहले घायल बच्चों और बस चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी जानकारी कुछ देर बाद मिलेगी। टक्कर के बाद स्कूल बस के चालक का पैर केबिन में फंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।