जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर सीमावर्ती राज्य एवं जिले से सटे जिलों से वाहनों की आवाजाही पर सतत निगाह रखी जा रही है। थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी रोकने मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है। इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से क्विड कार में उड़ीसा से 3 शराब तस्करों द्वारा जिले में शराब लाये जाने की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा शराब रेड के लिये टीम तैयार कर चेक पाइंट लगाने के निर्देश दिये । चक्रधरनगर की टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज एमसीएच हॉस्पिटल के पास नाकेबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमें उड़ीसा से शराब ला रहे 3 आरोपीआलोक कुमार बघेल, अनयजीत भगत और प्रवीण पटेल को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके कब्जे से 10 बीयर बॉटल, 02 बॉटल मैकडावल अंग्रेजी शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त सीजी 13 एएम 9007 क्विड कार की जप्ती की गई है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, हेमप्रकाश सोन, आरक्षक डहरू उरांव, चन्द्रकुमार बंजारे, अभय यादव शामिल थे। गिरफ्तार आरोपीआलोक कुमार बघेल उम्र 36 वर्ष, दिनदयाल पटेल हनुमान मंदिर के पास कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ , अनयजीत भगत उम्र 31 वर्ष सा. सुरेशपुर तह. पत्थलगांव जिला जशपुर हा.मु. मेडिकल कालेज रायगढ़,चौकीदार प्रवीण पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन कृष्णा नगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़।