जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर
शिक्षाकर्मी से शिक्षक बनने तक लम्बा संघर्ष करने वाले सशक्त संगठनों का साझा मंच छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला ईकाई जशपुर का 13 जुलाई 2023 को जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, छतीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिएशन, के प्रांतीय, जिला, ब्लॉक एवं अन्य पदाधिकारी संयुक्त रुप से शामिल हुए। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जिला जसपुर के जिला संचालक अजय कुमार गुप्ता,विनय सिंह, संतोष टांडे, अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग के सशक्त संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा,शालेय शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत एसंयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन एवम टीचर्स एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने 05 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में एकता बैठक आयोजित कर एलबी संवर्ग के शिक्षकों के भावना और हितो को सर्वोपरि मानते हुए तथा सरकार द्वारा शिक्षको के मांगो पर ध्यान नहीं देने के कारण शासन के विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सभी संघों द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन कर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एलबी संवर्ग शिक्षको की एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि का गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करे एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा पर पुरानी पेंशन दिया जाने पर आंदोलन करने की सहमति बनी। इस एक सुत्रीय मांग को लेकर आगामी 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन एवं मांगो की पूर्ति न होने की दशा में 31 जुलाई 2023 से सभी विकासखंड और जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला स्तर पर साझा रणनीति तैयार की गयी, बैठक की कार्यवाही विवरण निम्नानुसार है। सभी जिलाध्यक्ष एवं विकास खंड अध्यक्ष एवं संकुल अध्यक्ष समान भूमिका में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 13 जुलाई 2023 को जिला स्तर पर जिला संचालको द्वारा जिला के अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तर ब्लॉक संचालको द्वारा ब्लॉक अधिकारियों को 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन एवं 31 जुलाई 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल होने की सूचना देंगे। 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में आयोजित एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन में शामिल होने हेतु 14 जुलाई 2023 को विकास खंड स्तरीय एवं 15 जुलाई 2023 को संकुल स्तरीय बैठक आयोजित होगी। विकास खंड स्तरीय बैठक सभी ब्लॉक संचालक एवं संकुल स्तरीय बैठक संकुल संचालक के नेतृत्व में आयोजित होगी। ब्लॉक एवं संकूल की बैठकों में सभी को हमारी एक सुत्रीय मांग की जानकारी प्रदान कर आंदोलन की आवश्यकता बताते हुए आंदोलन में शत.प्रतिशत सहभागिता पर बल देवे। 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में शामिल होने के नाम पर जिले के सभी शिक्षक एलबी संवर्ग सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 18जुलाई 2023 राजधानी रायपुर के धरना प्रदर्शन एवं रैली में शामिल होने के लिए संकुल स्तरीय दलों का गठन होगाए जिसमें सभी संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी संयुक्त रूप सुविधानुसार शामिल होंगे।’रैली में जाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए सुविधानुसार वाहन एवं भोजन की व्यवस्था स्वयं के व्यय से करना होगा। सभी ब्लॉक संचालक अपने अपने ब्लॉक एवं संकूल स्तर पर राजधानी जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या एवं वाहन की संख्यात्मक जानकारी के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर राजधानी जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की संकुलवार सूची संकुल प्रभारी ब्लॉक प्रभारी को एवं ब्लॉक प्रभारी जिला प्रभारी को 17 जुलाई 2023 दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध करायेंगे। राजधानी रायपुर में जशपुर जिला के समस्त शिक्षक शिक्षिकांए आपसी सामंजस्य स्थापित कर एक साथ रैली में भाग लेंगे। आवागमन के दौरान आवश्यक सावधानी बरतना स्वयं की जिम्मेदारी है। इसलिए सुविधायुक्त वाहन एवं सतर्क वाहन चालक की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विशेष जानकारी एवं सहयोग के लिए प्रांत, जिला एवं विकास खंड पदाधिकारियों से सम्पर्क करने के निर्देश।