Home छत्तीसगढ़ घटिया निर्माण की सारी हदें पार करता गृह निर्माण मंडल रायगढ़, सीसी...

घटिया निर्माण की सारी हदें पार करता गृह निर्माण मंडल रायगढ़, सीसी रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

210
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अस्पताल में लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए कई सारी सुविधा शुरू कर रहे हैं। धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भी शासन द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो इसके लिए गृह निर्माण मंडल रायगढ़ को कार्य एजेंसी बनाया गया है। और धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में हो रहे निर्माण की देख रेख करने का जिम्मा गृह निर्माण मंडल धरमजयगढ़ के एसडीओ राठौर को दिया गया है। लेकिन सिविल अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर तात्कालीन कलेक्टर भीम सेन ने जमकर फटकार लगाई थी। लेकिन इनके बाद भी गृह निर्माण मंडल के अधिकारी-कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार करने का सिलसिला नहीं छोड़ा, और गुणवत्ता विहिन निर्माण कार्य क्षेत्र में चलता रहा है। आज हम बात करने जा रहे सिविल अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य की, जी हां एसडीओ राठौर के देख रेख में सिविल अस्पताल में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इनके द्वारा निर्माण किये जा रहे सीसी रोड इतना घटिया है कि लोग देखते ही पूछने लगते हैं कि इस सड़क निर्माण करने वाला इंजीनियर कौन है? इनके द्वारा निर्माण सीसी रोड पर चलना मुश्किल हो जाता है। गृह निर्माण मंडल द्वारा सिविल अस्पताल में पोस्ट मार्डम भवन तक जाने के लिए सीसी सड़क का निर्माण किया गया है जो अति घटिया किस्म का है, शायद आप इससे घटिया सड़क आज तक नहीं देखा होगा। अब सवाल उठता है कि इस निर्माण कार्य को किनके द्वारा किया जा रहा है यह सिविल अस्पताल के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को नहीं मालूम की निर्माण कौन कर रहे हैं। हमारे द्वारा जब गृह निर्माण मंडल के एसडीओ राघवेन्द्र राठौर से बात की कई तो उन्होंने सफाई देते हुए बताये कि सीसी रोड अभी पूरा नहीं हुआ है अभी सीसी रोड का बेस बनाया गया है। अभी और भी काम बाकी है आप एक साप्ताह बाद आकर देख सकते हैं कि सड़क कैसे बना है। एसडीओ साहब की बातों में कितना दम है यह तो तब पता चला जब हमने देखा कि ठीक इसी घटिया सीसी सड़क के सामने भी एक सीसी रोड इनके द्वारा बनाया गया है वह भी पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट इनके द्वारा चढ़ा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here