जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।किराना दुकान में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में किराना दुकान संचालक मनोज कुमार अग्रवाल नीचेपारा धरमजयगढ निवासी ने बताया कि उनका मनोज जनरल एंड ट्रेडर्स नाम का दुकान है। जहां 2 से 3 जुलाई 2023 के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर द्वारा दुकान अंदर घुस कर दुकान में रखे लैपटाप कीमत 20 हजार रूपये को चोरी कर लिये हैं। 2 जुलाई को रात्रि 8.30 बजे दरवाजा बंद कर सोनें चले गये थे। सुबह उठकर देखा तो टेबल में जो लैपटाप रखा था वह नही हैं जिसकी खोजबीन करनें पर पता नही चला छत का दरवाजा खुला हुआ मिला था। घटना की जानकारी थाने में दी गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सीसी टीवी फुटेज से संदेही सागर सारथी उर्फ चेमे निवासी तुर्रापारा धरमजयगढ़ को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करते हुए मामले में दो और साथी विजय ठाकुर तुर्रापारा धरमजयगढ़ एवं लखन सिंह तिफरा बिलासपुर को संलिप्त बताया। जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया। वहीं चोरी हुए लैपटाप को सागर सारथी के घर से बरामद किया है। मामले के तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।