Home छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार का कारनामा व्यापम परीक्षा में बिना बैठे पास हुए –...

भूपेश सरकार का कारनामा व्यापम परीक्षा में बिना बैठे पास हुए – ओपी,व्यापम में हुए गड़बड़ी को ओपी चौधरी ने उजागर किया

602
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।

प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा कि सहायक शिक्षक परीक्षा के लिये 10 जून को जारी विज्ञापन में स्वयं व्यापम ने 1,46,176 अभ्यर्थियों की उपस्थिति बताई थी। लेकिन 2 जुलाई को जारी परिणाम में 1,46,275 अभ्यर्थी बताए गाये है। भूपेश सरकार बताए कि परीक्षा में बिना बैठे ही 99 अभ्यर्थीयों का परिणाम कैसे आ गया। भाजपा नेता ने कहा भाजपा द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर भूपेश सरकार सबूत मांगती है। परिक्षा में बिना बैठे ही आखिर 99 अभ्यर्थी पास कैसे हो गए। परीक्षा में शामिल हुए ही बिना ही पिछले दरवाजे से इन्हे नियुक्तियां मिल जायेगी। ऐसे मामले भर्ती में माफि या के दखल के संदेहों को मजबूत करते है। ओपी ने कहा भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान व्यापम की परीक्षाओं में बड़े पैमाने में गड़बडिय़ां हुई है और छत्तीसगढिय़ा भाई बहनों के हक को मारा गया है । प्रदेश की जनता भूपेश सरकार को ऐसे गुनाहों के लिए कभी माफ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here