Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ में अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक,...

धरमजयगढ़ में अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक, असलम खान को सर्वसहमति से बनाया गया मंडल प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी

92
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर दिनांक 2 जुलाई 2023 को धरमजयगढ़ अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समितिआई ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमे सभी पदाधिकारी एवम समस्त सदस्यों की सर्व सहमति से युवा समाजसेवी पत्रकार असलम खान को मंडल प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया। जिला प्रभारी पूर्व एसडीओपी बीपी अहिरवार के हाथों मिस्टर खान को आई कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज हित में कार्य करने की अपेक्षा की गई। बैठक में ब्लॉक स्तर पर नवीन कार्यालय भवन बनाने पर भी चर्चा की गई।इसके अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों नशा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने,समाज के बुजुर्गों की सेवा करने तथा साठ वर्ष से अधिक उम्र वालों को सहयोग प्रदान करवाने,समाज में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस का सहयोग करने,साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त, स्वस्थ्य,शिक्षित समाज निर्माण बनाने में सहयोग देने संकल्प लिया गया। मानव अधिकार निगरानी समिति की इस खास बैठक में प्रमुख रूप से रायगढ़ जिला प्रभारी बीपी अहिरवार, कोरबा जिला प्रभारी डॉक्टर संजय मिश्रा,राम नरेश पाठक,महिला अध्यक्ष मुकुटमणि मिंज,विनय पांडे,शिव हरी जिंदल,महादेव बैरागी, माधोराम पटेल राकेश घोष,सूरत साहू,लैलूंगा से प्रभारी गणपत प्रसाद पुरोहित,अश्वनी कुमार,विजय कुमार, सुशांत मिंज,सहित समस्त मंडल सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here