जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर रोज-रोज नये-नये उटक पटक हो रहे हैं। आज फिर टारजन भारती ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली है। तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष तरूण श्याम साहू के खिलाफ भाजपा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष की कुर्सी से हटा दिया गया था। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती को अध्यक्ष पद का जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन कुछ ही दिनों में वार्ड नंबर 7 की पार्षद भावना जेठवानी को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष न्यूक्त किया गया था। शासन के आदेश के खिलाफ नगर पंचायत उपाध्यक्ष टारजन भारती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था। हाईकोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की आदेश को निरस्त कर दिया। हाई कोर्ट की आदेश की कॉपी आने के बाद टारजन भारती ने आज अध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली है। हम आपको बाद दे कि 30 जून को अध्यक्ष पद का चुनाव होना है, अब देखना है कि 30 जून को अध्यक्ष पद का चुनाव होता है या नहीं क्योंकि हाई कोर्ट में फिर एक याचिका दायर किया गया है और मांग किया गया है कि तरूणा श्यम साहू अविश्वास पास होने से आयोग्य घोषित हो गया है फिर तरूण श्याम साहू कैसे में अध्यक्ष बन सकती हैं। इस याचिका से एक बार फिर धरमजयगढ़ अध्यक्ष पद को लेकर प्रश्न चिन्ह लग गया है।