जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। लंबी उठापटक के बाद एक फिर नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव तिथि की घोषणा हो गई। पीठासीन अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल द्वारा 30 जून को 11 बजे नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सभाकक्ष में विशेष सम्मेलन कराने आदेश जारी किया गया है। बता दें कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उपाध्यक्ष टारजन भारती जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जिसके बाद राज्य शासन द्वारा पार्षद भावना जेठवानी को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अब शासन द्वारा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने निर्देश जारी कर एसडीएम धरमजयगढ़ को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया। पीठासीन अधिकारी द्वारा चुनाव तिथि की घोषणा करने के साथ नगर पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है और धरमजयगढ़ नगर पंचायत में एक मात्र पिछड़ा वर्ग महिला तरुण श्याम साहू चुन कर आई है। जिससे लगभग तय है कि वह पुनः अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी।