जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
करमीटिकरा से डुमरबहार तक बनने वाली नयी सडक की आधारशीला क्षेत्रिय सांसद एवं विधायक ने रखी है। परंतु ठेकेदार द्वारा दोनों ही जनप्रतिनिधियों की सोच पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। करमीटिकरा से डुमरबहार तक बनने वाली बीस किलोमीटर की लंबी सड़क में ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा खुलकर लापरवाही बरती जा रही है। जहा मौका मिला वहा गुणवत्ता से समझौता एवं एनआईटी के नियमों को दरकिनार रख दिया जा रहा है। ताजा मामला उस समय सामने आया जब पंडरीपानी के पूर्व बीडीसी एवं एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही पर उसकी शिकायत जिला कलेक्टर को लिखित में कर दी है। ग्राम पंडरीपानी के रहने वाले पूर्व बीडीसी रामप्रसाद चौहान ने बताया कि सड़क के काम में ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा शुरू से ही गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना था कि नियमो को दरकिनार कर बनने वाली सडक ज्यादा दिनो तक लोगों को आवागमन की सुविधा नहीं पहुंचा पायेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणो की समस्या देखकर रायगढ़ जशपुर की लोकसभा सांसद गोमती साय के अथक प्रयास के बाद केन्द्र सरकार ने करोड़ों रूपये सड़क बनाने के लिए स्वीकृत किये है। इस सड़क की आधारशीला क्षेत्रिय विधायक रामपुकार सिंह ने रखी थी। दो बड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी आधारशीला को सड़क निर्माण करने वाला ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कालिक पोतने का काम कर रहे है। उनका कहना था कि शुरू से ही सड़क निर्माण मे गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। साथ ही एनआईटी के नियमों का भी खुलकर खिलवाड़ हो रहा है। नाली में दिखने लगी दरार करमीटिकरा से डूमरबहार तक बीस किलोमीटर बनने वाली पक्की सड़क में दो साईड मिलाकर दस किलोमीटर की नाली निर्माण का काम भी कराया जा रहा है। ग्राम पंडरीपानी के समीप नाली बनने के बाद उसमे दरार आनी शुरू हो गयी है। जिसे देखकर वहा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत भेजी है। पूर्व बीडीसी रामप्रसाद चौहान ने बताया कि ग्रामीण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ठेकेदार के कर्मचारी एवं विभाग के अधिकारियों को नाली निर्माण मे गुणवत्ता से समझौता होने की बात को लेकर अनेक बार अवगत कराया गया है। परंतु ठेकेदार के स्वार्थ मे दबे लोक निर्माण विभाग के लोग ना तो कार्य मे गुणवत्ता का ख्याल रख सके और ना ही उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही की गयी। जांच का उठाया मामला करमीटिकरा से डूमरबहार तक बनने वाली नयी सड़क से लाभांवित एक दर्जन से भी अधिक ग्राम पंचायते होंगी। यहा निवासरत ग्रामीणों ने क्षेत्रिय विधायक रामपुकार सिंह एवं सासंद गोमती साय से सड़क निर्माण में जांच का मामला उठाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा खुलकर काम मे अनियमितता बरती जा रही है। जिसका खामियाजा कुछ समय के पश्चात इस मार्ग मे आने वाले अनेक गांव के लोगों को उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि रूपये स्वीकृत कराने के साथ-साथ क्षेत्रिय सांसद एवं आधारशीला रखने वाले विधायक रामपुकार सिंह कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान देते तो उनकी सोच के अनुरूप लाभांवित ग्राम पंचायतो को लंबे समय तक इस सड़क से आवागमन की सुविधा उपलब्ध होती। कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
ठेकेदार को समय-समय पर गुणवत्ता युक्त काम करने की हिदायत दी जाती है। गुणवत्ता से समझौता होने पर कार्यवाही की जायेगी।
संतोष पैंकरा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पत्थलगांव