Home छत्तीसगढ़ ठेकेदार ने तालाब से लाल मुरुम उत्खनन कर अपने मनमर्जी का खुलेआम...

ठेकेदार ने तालाब से लाल मुरुम उत्खनन कर अपने मनमर्जी का खुलेआम राज चला रहा

77
0


जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।


बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेमरी के तालाब से लाल मुरुम धड़ल्ले से ठेकेदार द्वारा खुलेआम निकाला जा रहा है। आपको बता दे की उनकी गहराई लगभग 25 से 30 फीट गहरा भी हो चुका है जिसमें कभी भी किसीप्रकार का घटना घट सकती है लेकिन ठेकेदार को ना माइनिंग विभाग का डर है ना ही राजस्व विभाग का डर है। जिसमें धड़ल्ले से तालाब में खनन कर खनिज विभाग व राजस्व विभाग कों कई लाखो रुपये का चुना लगाकर अपने मनमर्जी राज ठेकेदार द्वारा खुलेआम चलाया जा रहा है। तो इसी दौरान दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के सवांददाता ने खबर संलग्न करने पहुंचा तो इसी दौरान बेमेतरा के खनिज निरिक्षक राकेश वर्मा को फ ोन से अवगत कराने पर कहा मैं अभी दूसरे जगह आ गया हू जांच कर कार्यवाही करूंगा। लेकिन कई बार खनिज विभाग कों अवैध उत्खनन का अवगत कराने में जांच का आशवासन देते तो जरूर है। लेकिन जांच करने भी नहीं आते इस बार देखना ये है की क्या अपने बातों में खनिज निरीक्षक अधिकारी सफ ल हो पाते है या नहीं। इनके चलते ठेकेदार का हौसला बुलंद होते जा रहे है। और सोचने व देखने वाले यह बात है की कभी भी किसी भी प्रकार का घटना घट सकती है। अब देखना यह होगा की खनिज विभाग के अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी ने क्या अपने सज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही की जाती है। अब देखना होगा की आखिर खबर प्रकाशन के बाद कार्रवाई हो पाते है या नहीं। खबर अभी बाकी है अगले अंचलित में प्रकाशित की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here