जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ । मानसून आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। जो अब खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने 8 जून को केरल में मॉनसून की दस्तक का ऐलान कर दिया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक हफ्ते की देरी से आज 8 जून 2023 को केरल में पहुंच गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप के मुताबिक 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और बिहार की सीमा तक टकराएगा। इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंच जाएगा. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा।