Home छत्तीसगढ़ संतन्ना स्कूल में भरतनाट्यम् प्रशिक्षण के समापन समारोह पर बच्चों ने दिया...

संतन्ना स्कूल में भरतनाट्यम् प्रशिक्षण के समापन समारोह पर बच्चों ने दिया मनमोहक प्रस्तुति

140
0


जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।


संत अन्ना इंग्लिश मेडियम मिशन स्कुल में शनिवार कि देर शाम को भरतनाट्यम् प्रशिक्षण समापन समारोह के आयोजन का समापन किया गया। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति कुसमी अध्यक्ष हरीश मिश्रा कि उपस्थिति में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर प्राथना नृत्य के साथ समापन समारोह कार्यक्रम कि शुरुआत की गईं। भरतनाट्यम् प्रशिक्षण समापन समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि हरीश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि वेदांत भारती व स्कुल कि प्राचार्या सिस्टर निर्मला, सिस्टर तरसिला मिंज, फ ादर सहदेव सहित उपस्थित अभिभावकों के समक्ष स्वागत नृत्य कि मनमोहक प्रस्तुति संभागीय स्तर से पहुंची प्रशिक्षक रेनू वेग, अरुणा लकड़ा, अंजलि, अलमा के द्वारा दिया गया। स्वागत नृत्य में संस्कारो के अभिभूत दृश्य को देखकर स्कुल में दिए जाने वाली संस्कार कि सराहना कि गई। इस बिच प्रशिक्षक अरुणा लकड़ा द्वारा भरतनाट्यम् का संक्षिप्त में परिचय दिया गया। इस स्कुल अथवा संस्था से अध्यापन करने वाले संभागीय स्तर से अलग-अलग स्थानों से पहुचे स्कुल के बच्चों द्वारा श्लोक, कौतवं, सम्बलपुरी, असामी नृत्य, आंखों के मस्ती गाने पर डांस, बांग्ला नृत्य कि प्रस्तुति भी दी गई। बच्चों के प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि हरीश मिश्रा के हाथों प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 14 मई से प्रारम्भ होकर 3 जून को समापन होने वाले इस कार्यक्रम में छोटी-छोटी बालिकाओं के द्वारा उच्च स्तरीय नृत्य को देखने के बाद हरीश मिश्रा ने आशिर्वाद स्वरुप प्रशिक्षकों को नगद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया। लगातार 21 दिनों तक चले भरतनाटयंम् समापन समारोह में पहुचे मुख्य अतिथि हरीश मिश्रा ने अपने आर्शीवचन में कहा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हमारे क्षेत्र के बच्चों में नई उर्जा का संचार होता हैं। जिन्हें अपनी कला निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान होता हैं। तथा अन्य बच्चों को भी इस तरह कि प्रस्तुति देखकर प्रेरणा मिलती हैं जिन्हें अनुशरण करने कि जरुरत हैं। स्कुल कि प्राचार्या को इस तरह के बेहतर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुवें समय-समय पर इस तरह कि आयोजन करने पर जोर दिया तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य सहित कई महत्वपूर्ण विषय सिखने को मिलती हैं। अपनी ओर से कार्यक्रम में हर तरह कि मदद किये जाने कि बात रखी। स्कुल कि प्राचार्या सिस्टर निर्मला ने भी समापन कार्यक्रम में पहुचे उपस्थित सर्वजनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवें प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को किस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसी भी कार्य के प्रयास के लिए सहने वाली पीड़ा को व्यक्त किया। एवं बच्चों के प्रशिक्षकों को पुरस्कृत करने के लिए मुख्य अतिथि कि प्रशंसा की इस दौरान सौकड़ों अभिभावक, स्कुल के शिक्षकगण सहित संस्था से जुड़े अनुवाई व जिनके अथक प्रयास से कार्यक्रम का सफ ल संचालन किया गया वैसे सभी स्टॉफ उपस्थित थे। जिनका आभार प्रकट कर प्राचार्या द्वारा कार्यक्रम की स्थिरता की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here