जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव विद्युत मंडल पूरे जिले में हमेशा से ही चर्चा में रहा है। विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली चाहे बिजली गुल होने को लेकर हो चाहे मनमानी बिना सूचना विद्युत कटौती को लेकर हो हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है। लेकिन अब ताजा मामला जब देखने को मिला है तब विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग के को बगैर सूचना दिए जगह-जगह विद्युत पोल गाड़ते हुए लाइन पहुंचाने का मामला सुर्खियों में नजर आ रहा है ताजा मामला इस प्रकार है कि विद्युत ठेकेदार द्वारा भाटा मुड़ा पुलिया के समीप बिना विद्युत मंडल के जानकारी के बगैर चार पोल गाड़ कर विद्युत लाइन भेजने की तैयारी की जा चुकी है वही जसपुर रोड लाखझार स्थित एक हॉस्पिटल के लिए भी चार पोल गाड कर पूरी तैयारी लाइन खींचने के लिए की जा चुकी है जबकि इस हॉस्पिटल के लिए टेंडर खुलने की डेट 5 जून निर्धारित है किंतु विद्युत विभाग में अपने आपको विद्युत अधिकारी समझने वाले ठेकेदार ने टेंडर खुलने से पहले ही पोल गाडते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है जबकि टेंडर 5 तारीख को खोलना निर्धारित है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्युत विभाग में काम को लेकर कितनी मनमानी चल रही होगी जहां विद्युत विभाग के अधिकारी इस ठेकेदार के सामने नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं। तीसरा मामला इससे भी चौंकाने वाला है जिसमें उक्त ठेकेदार द्वारा पालीडीह ग्राम में एक कोल्ड स्टोर के मालिक को लाभ पहुंचाने के लिए बकायदा चार विद्युत पोल गाड़ते हुए 11 केवी की लाइट तक उसके दरवाजे तक पहुंचा दी हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी आंखें मूंदकर अपने आपको अंजान बने नजर आते हैं इस बात की भनक जब पत्थलगांव के जागरूक नागरिकों को मिली तब युवाओं ने विद्युत विभाग के नाक के नीचे चल रहे ठेकेदार की मनमानी से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। विद्युत विभाग ने आनन-फ ानन में अपने को पाक साफ करने के लिए पत्थलगांव थाने में के माध्यम से पित का आवेदन अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध दिया गया है ।अब देखना यह है कि उक्त तानाशाह ठेकेदार पर पुलिस द्वारा कब एफ आई आर दर्ज की जाती है। पत्थलगांव थानेदार भास्कर शर्मा से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि विद्युत मंडल के एई द्वारा द्वारा भाटा मुड़ा में 4 विद्युत पोल अवैध रूप से गाडऩे लाखझार में 4 विद्युत पोल अवैध रूप से गाडऩे एवं पालीडीह ग्राम में 4 विद्युत पोल मैं 11 केवी लाइन विस्तार करते हुए लाभ पहुंचाने की शिकायत अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। थानेदार ने बताया कि हमारे द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी से पंचनामा एवं जब्ती के कागज मंगवा, गए हैं इसके बाद संबंधित व्यक्ति के ऊपर एफ आई आर दर्ज की जावेगी।
अब देखना यह है कि विद्युत मंडल के अधिकारी जो बार.बार इतने बड़े मामले पर पर्दा डालने के लिए कहां तक सफल हो पाते हैं बार.बार पुलिस थाने द्वारा सही कागजात एवं पंचनामा कार्यवाही के मंगाए जाने के बावजूद पत्थलगांव एई द्वारा गोलमोल करते हुए आवेदन स्पष्ट नहीं देना विद्युत मंडल की संलिप्तता को दर्शाता है जहां विद्युत मंडल के जानकारी बगैर लाइन तक खींच दी गई है और विद्युत मंडल को इसकी भनक तक नहीं होना अनेक संदेहों को जन्म देता है।
पत्थलगांव विद्युत मंडल के प्रभारी डी नंदलाल भगत से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा एई को ठेकेदार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं एवं संबंधित ठेकेदार को जल्द ही जांच कर ब्लैक लिस्टेड किया जावेगा।