Home छत्तीसगढ़ हिण्डाल्को जीएनसी, बीकेबी बाक्साइड खान प्रबंधक ने अवकाश के दिन धड़ल्ले से...

हिण्डाल्को जीएनसी, बीकेबी बाक्साइड खान प्रबंधक ने अवकाश के दिन धड़ल्ले से चला रही बाहरी लेबरों से माइंस,अपने पैसों से जूता, टोपी, दास्ताना खरीद कर अपनी सेफ्टी कर रहे मजदूर लेबर, जूता, टोपी, दास्ताना सिर्फ हिण्डाल्को का दिखावा

441
0


जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।


अनुसार आपको बता दे कि सामरी क्षेत्र के अंतर्गत बास टोली माइंस में रविवार छुट्टी के दिन भी माइंस खदान चालू है। जब कि छुट्टी के दिन सिर्फ मशीन चलाने की आदेश है, लेकिन आप देख सकते हैं। हिण्डाल्को जैसी बड़ी कंपनी छुट्टी के दिन भी माइंस खदान धड़ल्ले से चालू है। और और बाहरी लेबरो के द्वारा जान जोखिम में डालकर कर ट्रकों में पत्थरों की लोडिंग करने का खेल खुलेआम चल रहा है। जब हमारे संवाददाता ने मेट मुन्शी से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि इस तरह से आप हम से सवाल जवाब न करे माइंस में बिना अनुमति आने का आदेश नहीं है। हमारे इन्चार्ज मैनेजर से पूछ कर आने को कहा गया। तब हमारे संवाददाता ने सवाल किया कि अवकाश छुट्टी, के दिन हिण्डाल्को प्रबंधन माइन्स खोल कर के अवैध तरीके से बाहरी लोगों से काम करवा रही है। क्या यह सही है। तो उन्होंने कहा कि खोलने का आदेश होगा तब तो काम करा रही है। न हिण्डाल्को चोरी नही कर रही है। कहते हुए संवाददाता के माइक को हटाते हुए उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया।


आखरी हिण्डाल्को खान प्रबंधन के कोई भी अधिकारी क्यों नहीं देते उचित जवाब

तब वही माइंस खदान, में काम रह रहे मौजूद लेबर से जब पूछा गया कि आपका बी.फ ार्म में नाम है, की नहीं तो उन्हीने कहा कि नहीं। हम बाहरी लेबर हैे, काम करते है, पैसा लेकर चले जाते है। गौरतलब विषय यह है। बाहरी लेबर से जान जोखिम में डालकर इस तरह से अवकाश के दिन काम करा रही है, जो कि गलत है। दूसरी और देखा जाए तो हिण्डाल्को कंपनी कहती है, की हमारे जितने लेबर है, सभी को सेफ्टी के तहत टोपी, दास्तान, जुता दिया जाता है। माइंस में काम करने वाले सभी लेबरों को लेकिन यहाँ तो कुछ और ही लेबरों से जानना चाहा तो उन्हीने कहा कि ये जो टोपी, जुता, का पैसा हम खुद दिए है। तब जा के यह टोपी पहने है। हिण्डाल्को खान प्रबंधक के द्वारा नियमों को ताक में रख कर कोई भी सेफ्टी देने का कार्य नही कर रही है। इतनी बड़ी कंपनी इस तरह से कार्य धड़ल्ले से कर रही है। जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं, जानकारी होने के बाद भी नही होती है। कुछ कार्यवाही आखिर क्यों। लेबरों से इतनी बड़ी काम करा रही है, अगर किसी तरह काम करते दुर्घटना हो जाती है, तो उस बाहरी लेबर को क्या मिलेगा उसके के साथ छल कर धड़ल्ले रूप से कार्य करा रही।
क्या कहती है कंपनी
कंपनी अग्रीमेंट के तहत जिसकी भूमि में हिण्डाल्को खनन करती है। उसे रोजगार नौकरी देने की व वहा के स्थनीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देना अनिवार्य है ऐसा कंपनी कहती है। लेकिन ज्यादा तर देखा जाय तो जिसकी भूमि होती है। उसे तो दूर उसे काम मे तक नही रखा जाता है। तो और लोगो के साथ क्या होता होगा। बाहरी लेबर से वह अपना कार्य करा रही है। कंपनी अपने अनुबंध से हट कर अपने नियम अनुसार काम कर रही है इतनी बड़ी कंपनी आखिर क्यों?
क्या कारण है।
क्या इसकी जिम्मेदारी हिण्डाल्को, जीएनसी, बीकेबी की होगी आखिर इसके जिम्मेदार कौन?
इस संबंध में जब बात की गयी तो क्या कहते हैं-माइंस मैनेजर अमित तिवारी
उन्होंने कहा कि पहले तो आप हम से बात कर रहे है। हमारा बात रिकार्डिंग मत किजये जब कि उनसे पूछा गया कि अवकाश के दिन बाहरी लेबर से बिना बीफ ार्म वाले लोगों को काम क्यों रहा है। तो उनका कहना है, की हम जवाब नही देंगे, हमारे अधिकारी रांची झारखण्ड में बैठे हैं। हम इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते है।
क्या कहते हैं इटक मजदूर संघ के अध्यक्ष अजय यादव
हिण्डाल्को के द्वारा जो इस तरह से अवैध रूप से बाहरी लेबर को रख कर, बिना सुरक्षा दिए जो कार्य करा रही है। जिसकी जिम्मेदार हिण्डाल्को कंपनी नही होती है। लेकिन ऐसे मैं किसी की काम करते दुर्घटना हो जाती है। तो बड़ा विषय है, नियमो को ताक पर रख कर ऐसा कार्य बिल्कुल नहीं होना चाहिए यह गलत है। इस विषय में जब हमने एसडीएम कुसमी से जानकारी लेनी चाही गयी तो उनके द्वारा फ ोन रिसीव नहीं की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here