Home छत्तीसगढ़ कुड़ेकेला की छात्रा दीपिका पटेल ने हायर सेकेंडरी परीक्षा टाप टेन में...

कुड़ेकेला की छात्रा दीपिका पटेल ने हायर सेकेंडरी परीक्षा टाप टेन में बनाई जगह, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की इच्छा, मां को मानती है आदर्श

1253
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


छत्तीसगढ़ में आज दोपहर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कक्षा बारहवीं परीक्षा परिणाम में विकासखंड धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम कुडेकेला की छात्रा ने टाप टेन में जगह बनाने में सफल हुई है। छात्रा दीपिका पटेल पिता संतोष कुमार पटेल माता भगवती पटेल निवासी कुडेकेला ने बारहवीं में 95.60: अंक हासिल कर 9 वां रैंक में स्थान बनाई है। दीपिका पटेल शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कुडेकेला की छात्रा है। दीपिका की प्राथमिक शिक्षा शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुडुकेला एवं माध्यमिक शिक्षा शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुडेकेला में हुई है। सिर्फ पांचवीं कक्षा की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर छाल में की है। दीपिका शुरू से ही मेधावी छात्र रही है। इनके पिता संतोष कुमार शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक हैं एवं माता भगवती पटेल आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता हैं। जोहार छत्तीसगढ़ संवाददाता भरतलाल साहू से बातचीत में दीपिका ने बताई की इस सफलता में मेरे गुरुजनों एवं परिजनों का योगदान एवं आशीर्वाद है। दीपका अपनी मां को आदर्श मानती है। वह आगे चलकर असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती है। दीपिका पटेल ने बता दिया कि दृढ़ संकल्प एवं मेहनत से अवश्य सफलता मिलती है। ग्रामीण परिवेश में रहकर भी बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। दीपिका के इस सफलता पर उन्हें शिक्षक, मित्रगण, जनप्रतिनिधि एवं परिजनों ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here