Home छत्तीसगढ़ प्राथमिक शाला लाखझार में वार्षिक परिणाम अंक प्रमाण पत्र वितरण किया

प्राथमिक शाला लाखझार में वार्षिक परिणाम अंक प्रमाण पत्र वितरण किया

191
0


जोहार छत्तीसगढ़-पालीडीही।
प्राथमिक शाला लाखझार में स्कूल सत्र के आखिरी दिन के साथ छात्रों के बीच वार्षिक परिणाम का अंक प्रमाण पत्र जारी किया गया आपको बताना होगा की पिछले करोना काल के बाद बच्चे अंक प्रमाण पत्र पाकर काफी उत्साहित लग रहे थे वहीं शिक्षिकाओं के चेहरे में भी अपने बागवान के सींचे नन्हे मुन्ने फू ल समान बच्चों को कड़ी मेहनत कर पढऩे में महकते चहते के बाद फल लगता देख अपार प्रसन्नता महसूस कराया जिसमें स्कूल के प्रधान अध्यापिका ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रगति पत्रक या अंक सूचि एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसे बच्चों के विभिन्न गतिविधि और आंकलन के पश्चात स्कूल में शिक्षकों द्वरा तैयार किया जाता है। अंक सूचि में बच्चे के साल भर के विभिन्न गतिविधियों और परीक्षा में प्राप्त किये गए अंक और ग्रेड का विवरण होता है। यह बच्चे के वर्ष भर की कमाई कही जा सकती है प्राथमिक स्तर में बच्चे जो सीखते हैं वह मजबूत बुनियाद बनकर उनके जीवन में उपर बढऩे-पढऩे सहायक कढ़ी बनती है। आचार विचार के सूक्ष्म मजबूत संरचना तैयार करते हैं। अंक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में स्कूल के निर्देशक तथा प्रधान अध्यापिका ऊर्सेला कुजूर, अर्पणा नामदेव, सरोज गंधर्व, सुमनसाव सभी ने बच्चों के आने वाले नए सत्र के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here