जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी
25 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला बलरामपुर मुख्यालय में रोजगार को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन रामविचार नेताम और कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने किया साथ ही साथ समरी विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य प्रदेश मंत्री अंकुश सिंह ने भी अपने क्षेत्र का नेतृत्व किया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं ने हनुमान मंदिर से सभा कर रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमें पुलिस के द्वारा पानी की बौछार और बेरोजगार युवाओं का आवाज उठाने वाला युवा मोर्चा के साथियों पर लाठी की बौछार की गई जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिसमें युवा मोर्चा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और इस भूपेश बघेल की निकम्मी सरकार को चेतावनी दी गई क्योंकि भूपेश बघेल ने जो वादा किया था युवाओं को रोजगार देने का रोजगार तो नहीं दे रहे हैं। लेकिन बेरोजगारी भत्ता में भी नियम शर्ते लगाकर सब लोगों को अपात्र कर दे रहे हैं। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री अंकित जयसवाल, प्रदेश मंत्री अंकुश सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कमलेश मार्को, महामंत्रीअश्विनी गुप्ता, शुभम सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतम गुप्ता, रविकांत उराव, अजय कुमार यादव, प्रशांत सिंह, अंश सिंह, गहरवार, सहित अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे।।