जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
बागबहार मिली जानकारी मुताबिक 13 फरवरी 2023 को शासकीय उ.मा.वि. बनगांव के प्राचार्य के द्वारा तथा 07 अप्रैल 2023 को शा.उ.मा.वि. चिकनीपानी के प्राचार्य,13 अप्रैल 2023 को शाउमावि गोढी बागबहार के प्राचार्य एवं हाईस्कूल सराईटोला के प्राचार्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इनके स्कूलों का ताला अज्ञात चोर के द्वारा तोड़कर स्कूलों से बैटरीए,कम्प्यूटर सेट, सीपीयू, मानिटर, माईक सेट, साउंड सिस्टम, सीसीटीव्ही कैमरे, एवं खेलों के विभिन्न सामानों को चोरी कर ले गये है। विद्यालयों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना। चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग व रात्रि गस्त सजगता से करने का निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में बागबहार थाना प्रभारी बीएन शर्मा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना बागबहार क्षेत्र के हाईस्कूलों में अपने स्टाफ एंव जनता के सहयोग से रात्रि में लगातार निगाह रखे हुए थे और रात्रि गस्त में अलग-अलग जगह में चेकिंग करते हुए अज्ञात आरोपी के संबंध में विवेचना करते हुए पतासाजी की जा रही थी एवं पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को लगातार सक्रिय किया था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केरजू थाना सीतापुर जिला सरगुजा से कुछ लोग आकर ग्राम कुकुरभूका में दिन में रहते हैं और रात में नहीं दिखाई देते सूचना को गंभीरता से लेते बागबहार पुलिस ग्राम कुकुरभूका में मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी किये जहां ताश खेलते कुछ लोग मिले उसमें से पुलिस को देखकर दो लोग भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर पकडऩे पर पूछताछ में अपना नाम, शिवा एक्का उर्फ डेविड पिता बोधन एक्का उम्र 20 साल साकिन कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा अर्जुन देवा खलखो पिता धनसाय खलखो उम्र 19 वर्ष साकिन कुकुरभूका थाना बागबहार जिला जशपुर का रहने वाला बताये। जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी शिवा ने बताया कि यह अपने साथी केरजू निवासी किशोर उर्फ गुज्जर और संदीप तथा कुकुरभूका अर्जुन देवा के साथ मिलकर लगातार इन स्कूलों का ताला तोड़कर स्कूल में चोरी करते हुए सामानों को अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखे हैं जो आरोपियों के कथन के आधार पर थाना बागबहार पुलिस ने अभियुक्तों से विभिन्न विद्यालयों से बनगांव बी स्कूल से खेल उपकरण बल्ला, फु टबॉल, स्टंप, रैकेट,फावड़ा एवं बैटरी 02 नग जुमला रकम 7400 शा.उ.मा.वि चिकनीपानी, बैटरी, 03 नग, 02 नग एचपी कंपनी का लेपटॉप, 02 नग सीसीटीव्ही कैमरा, 01 नग ण्चपीकंपनी का प्रिंटर जुमला रकम 53,700 रुपये,शा.उ.मावि. सराईटोला 02 नग डीजे साउंड बाक्स जुमला कीमती 13,000 शाउमावि गोढी बागबहार. 01 नग सीपीयू 01 नग हेडफ ोनए,01 नग मानिटर, 01 नग कीबोर्ड, 02 नग माउस,03 नग बैटरी को जुमला किमती 20,450 रूपये बरामद किया गया है। आरोपी अर्जुन देवा और शिवा उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में यह भी बताये कि इनके द्वारा हाईस्कूल शेखरपुर से 02 नग मोबाईल फ ोन जुमला कीमती 3000 रूपये एंव डीएवी स्कूल पण्डरीपानी पत्थलगांव, 02 नग बड़ा साउंड बॉक्स, 01 नग एम्पलीफायर, 01 नग एलईडी टीवी 01 नग मोटरसायकल जुमला किमती 41,000 रूपये इन सामानों की भी बरामदगी की गई है। शा.उ.मावि केरजू तथा ढोढागांव ठेठेटांगर सीतापुर से 01 नग मोटरसायकल एवं 01 नग स्कूटी चोरी करना बताये हैं और पत्थलगांव पुलिस द्वारा अपने प्रकरण में आरोपियों की गिरण् किये हैं और पूछताछ के दरम्यान सीतापुर पुलिस भी आकर आरोपियों से पूछताछ किये हैं।आरोपियों ने इनके क्षेत्र में भी मोटर सायकल एवं स्कूलों में चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये हैं। प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बागबहार बीएन शर्मा, सउनि जीवनाथ गिरी, प्रआर 175 जोहन एक्का, 117 संजय नागवंशी, 331 अरविंद पैंकरा, आर. 582 दिनेश, 28 आकाश, 344 बिरेन्द्र यादव, 628 धनश्याम प्रजापति, 266 सुखदेव सिदार, सैनिक 175 लोकेश यादव, पैरालिगल वालिटियर गजेन्द्र पैंकरा, जय कुमार शा की भूमिका सराहनीय रही।
Home छत्तीसगढ़ स्कूलों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह पकड़ाया, हाईस्कूल बनगांव,चिकनीपानी,बागबहार गोढी,सरईटोला,शेखरपुर,पण्डरीपानी डीएवी...