Home छत्तीसगढ़ हिंसा के विरोध में नगर बंद कराने निकले बीजेपी कार्यकर्ता

हिंसा के विरोध में नगर बंद कराने निकले बीजेपी कार्यकर्ता

1078
0


जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में संप्रदायिक हिंसा के विरोध में कुसमी में बंद का व्यापक असर देखने को मिला कुसमी के प्रमुख बाजारों के अगल-बगल के ग्रामों में भी बंद का व्यापक असर दिखा। सुबह भाजपा के कार्यकर्ता बंद कराने के लिए निकले जो दुकाने खुली दिखे उसे बंद कराया गया तथा कुछ लोगों ने स्वस्फूर्त ही अपने दुकानो को सुबह से ही बंद रखा था। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुए सांप्रदायिक घटना में एक हिन्दू युवक की मौत के बाद विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था भाजपा ने इसका समर्थन करते हुए रविवार को ही प्रमुख बाजारों में बंद के लिए समर्थन मांगा था इसका असर सोमवार की सुबह देखने को भी मिला।
यह था मामला


बेमेतरा के थाना थाना क्षेत्र के ग्राम शक्ति घाट बिरनपुर में साइकिल चलाने को लेकर दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद संप्रदायिक हिंसा भड़क गई मामला इतना उग्र हो गया कि थाना साजा क्षेत्र के ग्राम शक्ति घाट बिरनपुर में हिंसक झड़प में एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू की जान चली गई वहीं साजा थाना प्रभारी सहित अन्य आधा दर्जन लोग घायल हो गए थाना प्रभारी बी आर ठाकुर को गंभीर अवस्था में रायपुर के लिए रेफ र किया गया। आज बंद के दौरान मंडल के अध्यक्ष संजय जयसवाल जिला उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सेन सिंह उमेश्वर ओझा जी दिलीप गुप्ता अशोक सोनी सुनील नागजी बालेश्वर राम युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रितम गुप्ता, शुभम तिवारी, इंद्रदेव निकुंज सतीश चौहान मुनेश्वर अंबिकेश पार्षद रोशन एक्का, चंद्रभूषण साहू जी विजय भगत, दीपक सोनवाने,सहित सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here