जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
रायगढ़ जिले के गांधी गंज के मुख्य रिहायशी और सड़क से लगे बेशकीमती पट्टे की जमीन गांधी गंज सीट न.् 44 प्लाट न.78 रकबा 135/1453 वर्ग फ ुट भूमि पर स्थित मकान पर अवैध रूप से बजरंग अग्रवाल के द्वारा उक्त मकान पर रसूख के दम पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण पर तहसीलदार ने रोक लगा दी है। गांधी गंज में पट्टे बेशकीमती जमीन में जबरन अवैध कब्जा करना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। रायगढ़ न्याब तहसीलदार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य में रोक लगा दी है। उन्होंने स्थगन आदेश में कहा है गांधी गंज सीट न. 44 प्लाट न.78 रकबा 135/1453 वर्ग फ ुट भूमि पर स्थित है। उक्त जमीन पर अनावेदक बजरंग अग्रवाल के द्वारा अवैधानिक रूप से मकान निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है और मना करने के वाबजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया है।