जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
बलरामपुर जिले के थाना चांदो पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मोबाईल टावर से बैटरी चोरी करने वाला अन्तर्राज्जीय बैटरी चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्ये, लग्जरी गाडिय़ों में घूमकर मोबाईल टावर से बैटरी चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, जिला बलरामपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी मोबाईल टावर से बैटरी चोरी करने की घटना कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रितेश कुमार सिंह पिता प्रदीप कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम रामगढ़ थाना छत्तरपुर जिला पलामू ,झारखण्ड, वर्तमान पता चांदो रोड बलरामपुर ने बैटरी चोरी का केस दर्ज कराया था। कि पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों का पतासाजी के दौरान 6 अप्रैल को गोल्डन उर्फ अनिस खान पिता अमीन खान उम्र 24 वर्ष निवासी रायकेरा टोको पारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा, रामकुमार सिंह पिता चमरू सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा, विवेक गुप्ता पिता गजानंद गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी कुसमी वार्ड क्रमांक. 06 थाना कुसमी जिला बलरामपुर, फैजान अंसारी पिता अमीन अंसारी उम्र 25 वर्ष वार्ड क्र. 11 कुसमी थाना कुसमी जिला बलरामपुर, मजबुल्ला उर्फ गोलवा पिता वहाब अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी बिमडा थाना बगीचा जिला जशपुर तथा सेराज अंसारी पिता अल्लादिन अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी सिलराजपुर भुवाल टोली थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड को प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया। 27 मार्च को ओमकार नगर स्कूल के पास टॉवर के रूम का ताला तोड़कर एवं अन्य साथी भाकिर, सदाम, औरंगजेब तीनों निवासी कुसमी एवं छोटू उर्फ तौसिफ निवासी करकली थाना कुसमी के साथ मिलकर टॉवर का बैटरी 24 नग चोरी करना बताया। 30 मार्च को ग्राम मगाजी में टॉवर का नग को उक्त सभी लोग मिलकर वाहन क्रमांक. युण्पीण् 16 व्हीण् 9666ए इंडिको कार क्रमांक. सीण्जीण् 15 बी 5009ए तथा स्कार्पियो क्रमांक. ओआर 11 जी 5983 से चोरी करने आए थे सभी उक्त बैटरी को कंठी घाट के जंगल में छुपाकर रखे है उक्त आरोपियों निशादेही पर चौकी गणेशमोड के ओंमकार नगर की टॉवर से 24 नग बैटरी एवं ग्राम मगाजी के टॉवर से 23 नग बैटरी कुल बैटरी की कीमत 250000 रूपए एवं घटना प्रयुक्त वाहन ईनोवा कार वाहन क्रमांक. युपी. 16 व्ही. 9666, का कुल किमत 4,50000 स्कार्पियो क्रमांक. ओआर 11 जी 5983 कुल कीमत 300000 रूपए जब्त किया। कुल 10.1000 जब्त किया गया। बैटरी 23 प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी गोल्डन उर्फ अनिस खान आदतन अपराधी है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी गोल्डन उर्फ अनिस खान आदतन अपराधी है जिसकी पिछले वर्ष 2022 में बलरामपुर जिले के बकरी चोरी के छह प्रकरण में चालान हो चुका है। रामानुजगंज जेल में वर्ष 2021.22 में गोल्डन उर्फ अनिस खना, विवेक गुप्ता, भााकिर, सदाम, छोटू उर्फ तौसिफ जेल में निरूध थे जहां जगह-जगह बैटरी चोरी करने के संबंध में प्लानिंग की गयी थी प्लानिंग के तहत जशपुर जिले के ग्राम तपकरा के टॉवर से 15 नग बैटरीए कुनकुरी क्षेत्र से दो बार टॉवर से बैटरी 40 नग को औरंगजेब लंगडा, ग्राम कुसमी के पास बेचे थे औरंगजेब लंगड़ा ग्राम रंका झारखण्ड का कबाडी प्रदीप साव को बेचता था बंदरचुआ से 20 नग बैटरी, कांसाबेल से 20 नग बैटरी चोरी कर गुमला झारखण्ड के सेराज कबाड़ी, फैजान कबाड़ी को बिक्री करता था और अपने स्कार्पियो गाड़ी से चोरी का टॉवर के बैटरी को फैजान कबाडी कुसमी का ग्राम गुमला कल्लु कबाड़ी, खुर्शीद कबाड़ी को बैटरी बिक्री करता था तथा प्रकरण के आरोपी सदाम एवं सदाम के साथ दो अन्य साथी ओमकारनगर घटना एवं मगाजी घटना में शामिल थे जिनका नाम नहीं जानते है भाकिर, दोनों निवासी कुसमी, छोटू उर्फ तौसिफ अंसारी निवासी करकली थाना कुसमी वर्ततान में फ रार है।जिनका पता तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूर्व में जेल में निरूद्ध रहने के दौरान बैटरी चोरी करने की बनाई गई थी प्लानिंग चोरी की गई बैटरी को गुमला झारखंड में बेचते थे आरोपी जिला जयपुर के तपकरा, कुनकुरी, कांसाबेल, बगीचा थानों में बैटरी चोरी की घटना में फ रार चल रहे थे आरोपी।
गिरफ्तार आरोपी
- गोल्डन उर्फ अनिस खान पिता अमीन खान उम्र 24 वर्ष निवासी रायकेरा टोकोपारा थाना सीतापुर जिला सरगुजा, रामकुमार सिंह पिता चमरू सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी महेशपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा, विवेक गुप्ता पिता गजानंद गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी कुसमी वार्ड क्रमांक 06 थाना कुसमी जिला बलरामपुर, फैजान अंसारी पिता अमीन अंसारी उम्र 25 वर्ष वार्ड क्र. 11 कुसमी थाना कुसमी जिला बलरामपुर, मजबुल्ला उर्फ गोलवा पिता वहाब अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी बिमड़ा थाना बगीचा जिला जशपुर,सेराज अंसारी पिता अल्लादिन अंसारी उम्र 40 वर्ष निवासी सिलराजपुर भुवाल टोली थाना घाघरा जिला गुमला झारखण्ड।
आरोपियों से जब्त सामग्री
मोबाईल टावर के चोरी हुए बैटरी कुल 47 नग किमत करीब 250000 दो लाख पचास हजार रूपए, इनोवा वाहन क्रमांक 1629666 किमत करीब 4.50000 चार लाख पचास हजार, स्कार्पियो वाहन क्रमांक 11 क 5983 किमत करीब 3.00000तीन लाख रुपए,एक लोहे का राड, प्लायर, दो नग लोहे का रिंच पाना, दो नग रिंग पाना, एक लोहे का बोल्ट, नट खोलन का टी पाना किमती करीब 1000, एक हजार रूपए कुल रकम 10.01000, दस लाख एक हजार रूपए।