Home छत्तीसगढ़ स्कूलों की मनमानी बंद हो-शिवम आचार्य

स्कूलों की मनमानी बंद हो-शिवम आचार्य

212
0


जोहार छतीसगढ़-रायगढ़।
शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ हो चुका है जिले के सभी बड़े प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर बच्चों पालकों को लूट का साधन बना रहे हैं। जिस प्रकार से प्रत्येक स्कूल का यूनिफ ार्म और कॉपी किताब के लिए एक दुकान तय है उन स्कूलों के समान वहीं मिलेंगे दुकानदार अपनी मनमानी कर सामानों के रेट को बाजार मूल्य से कई अधिक आनन-फ ानन रेट लगा कर ले रहे हैं। मध्यमवर्ग परिवार अपने बच्चे को बड़ी मुश्किल से स्कूल में एडमिशन कर उसकी फ ीस पटा पा रहे हैं उसके बाद स्कूलों की दोहरी मार पालक देने में असमर्थ है ऐसे सभी स्कूलों की उच्च स्तरीय जांच करने के लिए शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि शिवम आचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर यह चेताया है कि ऐसे सभी स्कूलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और यदि इस सभी प्रकरण में सरकारी अधिकारी कर्मचारी की भी संलिप्तता है तो उनका नाम भी सार्वजनिक करने को कहा है और उन पर कठोर कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में यह भी दर्शाया है कि स्कूलों में दुकानदारों की मोनोपोली खत्म होनी चाहिए वह यूनिफ ार्म और कॉपी पुस्तक बाजार के अन्य दुकानों में उपलब्ध होनी चाहिए जिससे बच्चों व बालकों को असुविधा ना हो।आए दिन प्राइवेट स्कूलों के द्वारा बच्चों को एक निर्धारित दुकान पर यूनिफ ॉर्म कॉपी पुस्तक लेने को मजबूर किया जाता है और कमीशन खोरी किया जाता है जोकि बहुत निंदनीय है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से उपस्थित। नगर दक्षिण मंडल मंत्री कुंदन दीवान, श्रेयांश ठाकरे, लोकेश चौहान, अभिषेक चौहान, सास्वत पंडा, रोशन महंत, सन्नी दास, कमलेश साहू की उपस्थिति रही।

शिक्षा के नाम पर बाजारीकरण बंद नहीं हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करेंगे

स्कूलों की मनमानी बंद हो, एक ही दुकान से स्कूलों की किताब या कपड़े क्यों खरीदे, स्कूलों और दुकानदारों के बीच कमीशन का खेल बंद हो , शिक्षा के नाम पर बाजारीकरण बंद हो,स्कूलों और दुकानदारों के बीच कमीशन का खेल बंद हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here