Home छत्तीसगढ़ वन विभाग व राजस्व के नाक के नीचे किया जा रहा लकड़ी...

वन विभाग व राजस्व के नाक के नीचे किया जा रहा लकड़ी की तस्करी, अवैध रूप से लिपटस पेड़ की कटाई से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल

505
0


जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
बलरामपुर जिला के कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपातु में अवैध रूप से लिपटस पेड़ की कटाई से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल, ग्राम गोपातु के ग्रामीणों केे बताये अनुसार करीब 35-40 वर्ष पूर्व में कृषि विभाग के द्वारा 5 एकड़ शासकीय अनुदान भूमि में लिपटस का 500 पेड़ करीब लगाया गया था। और जिस ब्यक्ति के द्वारा शासन को भूमि अनुदान किया गया था। वही व्यक्ति एवं कुछ बाहर के और गांव के दलालों के द्वारा मिली भगत कर शासन एवं पंचायत के बिना परमिशन के अवैध रूप से लगभग 35 वृक्षों का कटाई किया गया है। जब ग्रामीणों के द्वारा लकड़ी काटने एवं ट्रांसपोर्टिंग का आदेश जारी किया गया आदेश पत्र मांगा गया तब उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई वैध कागजात नहीं दिखाया गया। फि र जब ग्रामीणों के द्वारा सरपंच से जानकारी मांगी गई तो वह जवाब देने से असमर्थ रहा। वही मौके में मौजूद ग्राम पंचायत के उप.सरपंच ने विवेक गुप्ता के द्वारा कुसमी अनुविभागीय एसडीएम व तहसीलदार व पटवारी को सूचना और मामले की जानकारी दी गयी। तत्काल ततपरता दिखाते हुए मौके पर घटनास्थल पहुंच अनुविभागीय के अधिकारी ग्रामीणों के समक्ष कटे हुए वृक्षों एवं ट्रक पर लदे हुए लकडिय़ों को ट्रक समेत एवं क्रेन को पंचनामा तैयार कर जप्ती कर तत्कालीन त्वरित कार्यवाही की गई। अनुविभागीय अधिकारियों ने वाहन जप्त कर सामरी थाना को सुपुर्द किया।

  • मीडिया को ये भी ब्यान दिया गया है। की और भी सामरी पाठ में कुछ 5 गांव ग्राम में इस तरह से 35-40 नग पेड़ काट कर तस्करी कर ले जाया गया है। जिसकी सूचना न तो वन विभाग के पास है। न तो राजस्व विभाग के पास है। और आज हमारे गांव में भी ये मामला सामने आया है। जिसे अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें।
    उप-सरपंच विवेक गुप्ता
  • मौके पर पूछने के बाद जो जानकारी अभी मिली है। इनके द्वारा पहले कोई अनुमित नहीं ली गयी है, और दूसरा जो है ये बताया जा रहा है। यहां पास जो वृक्षारोपण कि गयी थी। जो कृषि विभाग के द्वारा किया गया था। और हमारे एसडीएम कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय में किसी भी प्रकार की वृक्ष कटाई की कोई अनुमित नहीं ली गयी है। न पूर्व में किसी प्रकार की कोई सूचना दी गयी है। इसे में हम कार्यवाही करते हुए जो वाहन लगी हुई थी। उन्हें जप्ती की गयी है, और इसमें आगे की कार्यवाही की जायेगी। अब देखने वाली बात ये है, इतनी बड़ी मामले पर संबंधित अधिकारी दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है।
    एसडीएम कुसमी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here