जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
विकास खंड के ग्राम पंचायत खुखरी में संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल का स्कूली बस को सुबह बच्चों को स्कूल लाने के दौरान ट्रक के द्वारा पीछे से टक्कर मारने के बाद बस पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना पश्चात स्थानियों व बरियों पुलिस की मदद से बच्चों को बरियों सहित राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ दो बच्चों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार को खुखरी में संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक सीजी 30 बी 4752 के चालक खुखरी निवासी 45 वर्षीय रमेश बेक पिता सिबुल बेक सुबह 9 बजे स्कूल के लिए बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी ग्राम चांची बेरियर के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 9931 के चालक बरदारी जिला गढ़वा निवासी 20 वर्षीय रोहित यादव पिता अमृत यादव ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर से बच्चों से भरा स्कूली बस पलट गई। स्कूल बस में उस वक्त करीबन 35 से 40 बच्चे सवार थे। बस पलटने से बच्चे बेहद भयभीत हो गए जिससे बस के अंदर काफ ी चीख पुकार होने लगी, स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बरियों चौकी को सूचित किया गया एवं बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही राजपुर एसडीएम चेतन साहू बरियों चौकी प्रभारी अमित बधेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया एवं बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। हादसे में कुल 22 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं जिसमे दो बच्चों को अम्बिकापुर रेफ र किया गया है। बरियों पुलिस की तत्परता से ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।