जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
पुरा मामला बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिलाई का है। जहां सरपंच नीता नवरंग के द्वारा शासकीय स्कूल जर्जर भवन व जगह को बेचने का लगा आरोप ग्राम नवलपुर का तोरई बारले का कहना है की सरपंच ने मेरे पास 2 लाख 6 हजार में नीलामी के रूप में बेचा गया है जिनको मंै 1 लाख नगदी रकम दिया हूं और 1 लाख 6 हजार एक साल बाद दिया हंू। जिसमें सरपंच ने अपने लेटर पेड व 100 रुपये का स्टाम में गवाह, नोटरी के साथ लिख कर दिया है। जिसमें ग्राम पंचायत बिलाई के आश्रित ग्राम नवलपुर के तोरई दास बारले ने अपने समस्याएं का मीडिया के सामने गुहार लगाया कहा ग्राम पंचायत बिलाई के सरपंच नीता बाई नवरंग ने जर्जर स्कूल भवन व जगह को गांव का तोरई बारले के पास 2 लाख 6 हजार में नीलामी कर बेचा गया है। जिसमें मेरे पास उनका ग्राम पंचायत लेटर पेड में व 100 स्टाम में मेरे सामने व गवाह के सामने नोटरी करवाकर दिया गया था जिनके बाद भी सरपंच द्वारा पानी टंकी बनेगा करके जेसीबी मंगाकर तोड़वाया गया और मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है कहा और दोषियों के ऊपर जल्दी से जल्दी कार्यवाही करने की मांग किया। ग्राम पंचायात बिलाई सरपंच नीता नवरंग द्वारा बताया गया की मेरे द्वारा नहीं बेचा गया है और ना ही लेटर पेड दिया है।