जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
दिन बुधवार चैत शुक्ल पक्ष प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर शक्ति नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांव के मातृशक्ति व हिंदू समाज इक_ा हुए बताया जाता है कि लगभग 100 गांव से विभिन्न साधनों के माध्यम से हिंदू जनमानस बिजली ऑफि स हनुमान मंदिर में उपस्थित हुए जहां उनकी अल्पाहार की व्यवस्था नरसी चंद्रा एवं उनके टीम मंदिर समिति द्वारा की गई इसके बाद यहां से शोभायात्रा हजारों की संख्या में नगर भ्रमण हेतु निकली जहां विभिन्न स्थानों पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार जल एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई थी शोभा यात्रा अग्रसेन चौक, होते नवधा चौक,हटरी, बजार चौक, दुल्हन साड़ी शोरूम, हॉस्पिटल चौक होते हुए कचहरी चौक पहुंची जहां पर थाना परिसर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर मैं कार्यक्रम को हनुमान चालीसा पाठ भव्य आरती के साथ समापन किया गया आरती के पश्चात संतोष देवांगन कोडके गोवर्धन महेंद्र दिनेश अरविंद वीरेंद्र ओम प्रकाश वैष्णव मुख्य पुजारी भास्कर मायाराम किशोर घनश्याम प्रमोद लखन किसन उनकी टीम मंदिर समिति द्वारा भोजन प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू धर्म सेना एवं हिंदू मातृशक्ति के माध्यम से किया गया जिसमें सर्व हिंदू समाज सहभागी बने हिंदू धर्म सेना के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारियों भी उपस्थित रहे पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू राम नरेश सिंह यादव, कमलेश जांगडे, गजेन्द्र राठौर, अनिता गोपाल,शालनी क्षती,राम अवतार अग्रवाल, प्रेम पटेल, नटवर सिदार, पहलवान दास महंत,नागेश मेहरा,घनश्याम,योगेंद्र मुकेश,कबीर,जगदीश, वासु बनाकर बंटी देवेश राज सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग से लगाया गया तथा हिंदू मातृशक्ति जिला सक्ति छत्तीसगढ़ के प्रमुख योगिता द्वारा सभी महिलाओं का स्वागत किया गया कार्यक्रम में गायत्री, लक्ष्मी ,राम कुमारी,सुमित्रा, माही, नेम पटेल, राम बाई,पुष्पा रमला,दिव्या,सरिता पुष्पा,खेल सरिता, पूर्णिमा, विमला, कुसुम, माधुरी, जग बाई,ऋ तुराज,दुर्गा यादव रत्ना,कांति देवी जयसवाल, सुकृता, हेमलता, देश कुमारी, हीरा देवी,रुकमणी, खुशबू,दशरथ,जानकी, कामिनी, परमेश्वर, बबीता, धन,ललिता, योगेश्वरी करुणा,जमुना, सुशीला, मनीषा रमिला शकुंतला सीमा श्रीवास, वृंदा,कमर संध्या अनीता गिरजा राजकुमारी संतोषी सफेद भाई रुकमणी लक्ष्मी शशि शारदा सरिता सुनीता राजकुमारी छत गंगा मालती अंजलि वर्षा रमा पुनीता अनसूया संजू कलेश्वरी सुनीता रामशिला रुकमणी,प्रीति,अनीता, कमला, सुमित्रा, ममतालधर बिंदु उर्मिला ज्योति इह्ति सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनकी अगुवाई मैया कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को जागृत करके हिंदू नव वर्ष और हिंदुत्व के प्रति जागृत करना है लंबे समय से हिंदू धर्म सेना संगठन हमारे शक्ति नगर में कार्य कर रहा है इन के माध्यम से समय-समय पर हिंदुत्व का कार्य किया जाता है अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।