Home छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की बजट गुमराह करने वाली चुनावी बजट- वीणा विश्वास

भूपेश सरकार की बजट गुमराह करने वाली चुनावी बजट- वीणा विश्वास

241
0


जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़।
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 6 मार्च को बजट पेश किया। जिसे लेकर लोगों द्वारा कई तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। वहीं भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं जनपद सदस्य धरमजयगढ़ वीणा विश्वास ने बजट को गुमराह करने वाली चुनावी बजट कहा है। घोषणा पत्र में 36 वादे करके सरकार में आई कांग्रेस एक भी वादा पूरा नहीं किया है। अभी आगामी चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन बजट पेश किया गया है। जिसमें बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही गई है लेकिन उसमें जितने शर्त रखी गई है, उसमें बेरोजगार उलझ कर रह जाएगा। सरकार जब अपना कार्यकाल साढ़े चार साल पूरा कर चुकी तो अब बेरोजगारों की याद आ रही है। अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा भी बजट में कहीं पर नहीं दिखा।
भूपेश सरकार का यह बजट भरोसे का नही बल्कि वादाखिलाफी का बजट है। बजट में चुनावी लुभावने वादे करके एक बार पुनः सभी वर्गों को भ्रमित करके धोखा देने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता 5 सालों से देख रही है। किस प्रकार छत्तीसगढ़ को कर्जे के जाल में उलझाया जा रहा है। लोक कल्याण एवं विकासात्मक कार्य ठप्प पड़े हुए हैं। वीणा विश्वास ने कहा कि एक तरफ सरकार का दावा है कि बेरोजगारी की दर शून्य से कम है दूसरी ओर लगभग 20 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं जिन्हें सरकार ने 5 वर्षों में बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया और अब चुनावी साल में भत्ता देने की बात कर रही है। नए जिलों का निर्माण, नियमित भर्ती, शिक्षकों की वेतन विसंगति, अनियमित और संविदा कर्मियों के नियमतिकरण,केंद्र के बराबर राज्य के कर्मियों को डीए देने की मांग के भरोसे को बजट में भूपेश सरकार ने ठेंगा दिखा दिया है। 2 साल के बकाया बोनस के बारे में और शराबबंदी के वादे पर सरकार ने मौन धारण कर लिया है। अब चुनाव को कुछ महीने ही बचे हैं जनता चुपचाप समय आने का इंतजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here