Home छत्तीसगढ़ बुधवारी बजार के प्रभावितों को बिना स्थापित एवं मुआवजा दिये दुकानों को...

बुधवारी बजार के प्रभावितों को बिना स्थापित एवं मुआवजा दिये दुकानों को तोडऩा अनुचित है-भाजपा जिला अध्यक्ष चंदा

153
0


जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।
भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती के जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चन्दा ने कहा कि बुधवारी बाजार में जो दुकानदार बरसों से अपनी अपनी व्यवसाय उस स्थान पर कर रहे हैं उनकी भावना उससे जगह से जुड़ी हुई है। प्रशासन को दारा उनका मकान एवं दुकान तोडऩा अनुचित है। जब कि कलेक्ट्रेट जैसी मुख्य कार्यालय को अन्य स्थान पर खुला गया हैं। छोटे-मोटे ऑफि स के लिए इसकी दुकानों को तोडऩा अनुचित है। मैं इसकी भरपूर निंदा करता हूं। प्रशासन तोडऩा ही चाहता है तो और भी स्थान है जहां पर बेजा कब्जा है उस जगह को भी कब्जा मुक्त कराना चाहिए एवं जो इससे प्रभावित हो रहे हैं पहले उन्हें पुन: स्थापित करने की व्यवस्था करें एवं उन्हें उचित मुआवजा उपलब्ध कराएं उसके बाद ही कार्यवाही जाए। भारतीय जनता पार्टी इसकी और निंदा करती है। सभी दुकानदारों के साथ भारतीय जनता पार्टी कंधे से कंधे लगाकर खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here