Home छत्तीसगढ़ मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय कोर...

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न,विधानसभावार विधायक निवास का घेराव करेगी भाजपा

342
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कुनकुरी अग्रसेन भवन में जिला भाजपा द्वारा तीनों विधानसभा के कोर कमेटी की संयुक्त बैठक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार रायए पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कार्यक्रम के संभागीय प्रभारी भरत सिंह सिसोदिया, पत्थलगांव विधानसभा प्रभारी हरपाल सिंह भाभरा की उपस्थिति में एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में आहूत की गई। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ छत्तीसगढ़ में प्रत्येक व्यक्ति को कैसे मीले इसके लिए भाजपा लगातार आंदोलन कर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम कर रही है। जिसके तहत गरीबों को आवास दिलाने हेतु विधायक निवास का घेराव प्रत्येक विधानसभा में करने का निर्णय भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने लिया है। इसी तारतम्य में कोरकमेटी की बैठक में जशपुर जिले के तीनों विधानसभा पत्थलगांव 20 फ रवरी, कुनकुरी विधानसभा 21 फ रवरी एवं जशपुर विधानसभा में 22 फ रवरी को विधायक निवास या विधायक कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई गई। बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने प्रस्तावना रखा उसके बाद मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के संभागीय प्रभारी भरत सिंह सिसोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम मोर आवास मोर अधिकार योजना को सफ ल बनाने के लिए बैठे हैं। आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में जितने भी राज्य हैं सभी राज्यों ने 2011 के सर्वे सूची में जो पात्र हितग्राही थे सभी का आवास पूरा होगया है एवं 2016 की दूसरी सर्वे का भी लगभग आवास पूरा होने के कगार पर है। मगर सिर्फ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ही है जिन्होंने एक भी आवास नही बनाया बल्कि रमन सिंह की सरकार के समय स्वीकृत आवास के भी दूसरे व तीसरे किस्त की राशि को रोक दिया जिससे हितग्राही टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं। जिसका प्रमाण उन्ही के मंत्री टीएस सिंह देव ने स्तीफा देकर देदिया।
आगे उन्होंने कहा कि 2021 एवं 22 फ रवरी को विधायक निवास घेराव के बाद हमे जिला मुख्यालय में कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना है और उसके बाद मार्च में विधानसभा का घेराव करना है ताकि गरीबों को उनका मकान मिल सके। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि जशपुर जिले में लगभग 450 ग्राम पंचायतें हैं और लगभग पंचायतों में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। आगे उन्होंने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जब प्रदेश में डॉ रमन सिंह की सरकार थी तो पूरे प्रदेश में आवास बन रहे थे। किसी गरीब का पक्के का मकान वो भी शौचालय के साथ बन जाना ये बहुत बड़ी बात हैए मगर जब से प्रदेश कांग्रेस की सरकार आई आवास योजना ठप हो गई। केन्द्र सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं बाद में गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार को बार बार पत्र लिखा लेकिन उसके बाद भी भूपेश सरकार के कान के जूं तक नहीं रेंगा। ये छत्तीसगढ़ की सरकार गरीब विरोधी सरकार है। भूपेश सरकार ने गरीबों का आवास छीनकर जघन्य अपराध किया है। कुल मिलाकर 16 लाख बनने थे जो नही बन पाए, अगर हम जशपुर जिले की बात करें तो लगभग 93000 लोग आवास से वंचित हो गए। आवास के अलावा भी छत्तीसगढ़ की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है चाहे वो बिजली बिल का मामला होए वृद्धा पेंशन का मामला हो अनेको मामले में जनता ने सिर्फ धोखा खाया है। बैठक को पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंहए पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया। उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक शिवशंकर पैंकरा, राजशरण भगत, रोहित साय, भरत साय, जिला महामंत्री भरत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जिला मंत्री राजकपूर भगत, सुनीति भोय, मुक्ता यादव, आनंद शर्मा, कोषाध्यक्ष राम गर्ग,डीडीसी सालिक साय, रीना बरला, गेंदबिहारी सिंह, ममता कश्यप, कुंजवती सिंह, गोविंद भगत, ललित नागेश, असलम आजाद, अमन शर्मा, नटवर मूंदड़ा, श्रीनायक मिश्रा, संतोष सिंह, संजीव ओझा सुरेश राम भगत, श्यामलाल भगत, मनोज भगत, सलोने मिश्रा, हरिशंकर यादव, केशव यादव, मंगल राम, विनोद निकुंज, ऋषभ वाजपयी, अनिल मित्तल, रोशन साय, संतोष सहाय, गणेश जैन, दिनेश प्रसाद, कपिल देव साय, कपिलेश्वर सिंह सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here