Home छत्तीसगढ़ केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया पीएचसी छाल को एन.क्यू.ए.एस. प्रमाण-पत्र

केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया पीएचसी छाल को एन.क्यू.ए.एस. प्रमाण-पत्र

73
0


रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन व सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर निष्पादन के लिए कायाकल्प पुरूस्कार जीतने के बाद अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर छाल (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) एन.क्यू.ए.एस. प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योंरेंस स्टैडर्ड राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र रायगढ़ जिले में दूसरी बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल ने प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि यह प्रमाण पत्र अस्पताल के प्रबंधन एवं कार्य आंकलन के आधार पर प्रदान की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर के दो मूल्यांकनों से गुजरना होता है इसमें निर्धारित 6 विभागों क्रमश: बाह्यरोगी विभाग, पैथालॉजी विभाग अन्त: रोगी विभाग, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासन के अतिरिक्त 8 विचारणीय विषयों जैसे सेवा प्रबंधन, रोगियों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सेवाएं, क्लीनिकल सेवाएं, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन एवं परिणाम संबंधी विषयों का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इनका आंकलन किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा 1361 जांच बिंदुओ एवं 50 मानकों के आधार पर आंकलन किया गया। जिसमें 85.37 प्रतिशतत सर्वोत्तम स्कोर प्राप्त हुआ। बाह्य मूल्यांकन डॉ.आलोक रंजन एवं डॉ.वेंकेटेश (तमिलनाडू) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा एवं आरएमएनसीएच, सलाहकार डॉ.राजेश मिश्रा एवं अमित स्कॉट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयनगर डॉ. वी.एल.भगत, संस्था प्रभारी डॉ.एस.के.पैंकरा एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here