जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। बस स्टैंड धरमजयगढ़ में दुकानों के सामने अवैध शेड निर्माण किया जा रहा है। जिससे आवागमन बाधित होने लगा है। तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया द्वारा अवैध शेड को तोड़ने एवं सभी दुकानोंदारों को ऊपर पांच फीट तक शेड लगाने निर्देशित किया गया था। जिसमें कुछ वर्षों तक अमल हुआ। लेकिन अब फिर से अवैध तरीके से शेड निर्माण किया जा रहा है। जिससे बस खड़ी होने के बाद चलने के लिए रास्ता नहीं मिलता है। वहीं त्यौहारों के सीजन में तो हाल और भी बुरा हो जाता है। जब दुकान के सामने कई फीट तक सामग्री रख देते हैं। अब इन अवैध शेड को तोड़ने के लिए कौन कार्यवाही करेगा, या फिर बड़ी दुर्घटना का इंजतार किया जा रहा है।