जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
आखिर क्यों तीन बार जांच अधिकारी बदला गया क्या विभागीय अधिकारियों के आदेशों का पालन उनके ही अधिनस्थ कर्मचारी नहीं करते हैं। या सिर्फ दिखावे के नाम पर समय काटने के लिए ही जांच अधिकारी बनाया जाता है। या सिर्फ अपने बीच बचाव करने तथा शिक्षक को बचाने के लिए तो नहीं। कहीं षडय़ंत्र का हिस्सा तो नहीं, पूरा मामला बेमेतरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के शैक्षणिक विकासखंड नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक पाठशाला डगनिया का पूरा मामला जहां पर एक सहायक शिक्षक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को प्रमोशन के नाम पैसा लेने का आरोप लगाते वीडयो क्लिप मिले तो पहले बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी का उस विषय वर्जन ले चुका था तो वही शिक्षक परदेशी निषाद का भी पक्ष रखने के लिए स्कूल डगनिया पत्रकार खबर प्रकाशित करने के लिए पहुंचे तो स्कूल मैदाम में खड़े हुए शिक्षक ने दूसरे स्कूल का टीचर को बुलाकर और टीचर ने अपने-अपने स्कूल छोड़कर फि र आए हुए टीचर द्वारा पत्रकार से अभद्रा व्यवहार किया और एक शिक्षक ने अपने आप को गुण्डा बताया और कहा टीचर बना हूं वो अलग बात है कहा पत्रकारों को झुठी केस में फंसा देने का धमकी शिक्षकों ने दिया था। जिनका लिखित शिकायत किया गया था जिसमें अब तक कार्यवाही नहीं किया गया जांच के नाम पर लगातार तीन-तीन जांच अधिकारी बदलने के बावजूद भी जांच अब तक अधूरी है। आखिर क्या जांच हो पाएगी या फि र सिर्फ अधिकारी अपने आप को बचाने के लिए जांच अधिकारी बदल रहे हैं। बहरहाल यह पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, तथा प्रभारी मंत्री तक को भी लिखित शिकायत कर उचित जांच की मांग किया गया है।