Home छत्तीसगढ़ स्वर्ण पदक से सम्मानित हुआ खिलेश्वर

स्वर्ण पदक से सम्मानित हुआ खिलेश्वर

646
0


जोहार छत्तीसगढ़-बिलासपुर।
सीएम दुबे महाविद्यालय के होनहार उर्जावान एवं सक्रिय वरिष्ठ स्वयंसेवक खिलेश्वर कृषे, को 74 वें गणतंत्र दिवस पर सीएम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय के चैयरमेन पं. संजय दूबे से स्वर्ण पदक से सम्मानित हुआ। खिलेश्वर कृषे 2019 से विगत 4 वर्षो से लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना में जुड़कर निरंतर सेवा करता रहा है साथ ही कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेता रहा है। और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता रहा है। और अपना व्यक्तिगत विकास के साथ ही साथ समाज सेवा में अपना सहभागिता दे रहा है। खिलेश्वर, राष्ट्रीय सेवा योजना में 01 स्टेट कैंप जगदलपुर में और 01 नेशनल कैंप बागपत उत्तरप्रदेश में किया है। इसके साथ अनेक बार विश्विद्यालय स्तर पर कैंप किया है। इसके साथ ही 6 नेशनल वेबिनार और 8 अंतरराष्ट्रीय वेबिनार किया है। और राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहा है। खिलेश्वर के इस सफलता पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पीएल चंद्राकर, डॉ.केके शुक्ला, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो, रोहित लहरें, डॉ.के के जैन एवं डॉ रामकुमार पंडा, और वरिष्ठ स्वयंसेवक किशोर राजपूत एवं प्राचार्य डॉ. संजय सिंह और महाविद्यालय के चैयरमेन पं संजय दूबे ने खिलेश्वर के इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here