जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। ग्राम पंचायत छाल के लात पुनर्वास में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पुनर्वास में स्थित प्राथमिक व माध्यमिक शाला तथा आंगनबाडी केंद्र में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया उसके बाद डीजे गाड़ी में देशभक्ति गीतों के साथ स्कूली छात्रों व स्थानीय निवासियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात दुर्गा मंच में सरस्वती पूजन कर मातृ पितृ पूजन किया गया।इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में योगदान हेतु विशिष्ट जन के सम्मान में एक सादे समारोह का आयोजन जिला पंचायत सदस्य मालती नीलांबर राठिया के मुख्य आतिथ्य तथा जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जनपद सदस्य मीरा खूंटे, सरपंच अनिरुद्ध सिंह राठिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सुरेन्द्र पैंकरा व हॉस्पिटल स्टॉफ,शिक्षा के क्षेत्र में सेवानिवृत शिक्षक चैतराम डनसेना, हेमसिंह ठाकुर, बी. डी. महंत, जी. एल. पटेल. तथा उत्कृष्ट अध्यापन हेतु भारतभूषण सोनी, मुन्नीलाल मेहर तथा निरंतर 15 वर्षों तक सेवा देने के लिए आँगनबाड़ी की पूर्व कार्यकर्त्ता श्रीमती चमेली बाई राठिया एवं अन्य को साल, श्रीफल, पेन, डायरी व अन्य गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। अंत में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति देकर आज के समारोह को यादगार बना दिया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ईश्वर साहू, चितेश साहू,नेहरू राम राठिया,कैलाश सिंह,अनुराग सिंह ठाकुर,कृष्ण सिंह, पंच सागनो बाई,रामबाई, हेम सिंह राठिया, गजभरन राठिया, चुन्नीलाल सारथी,नंदकुमार राठिया, महेंद्र कुमार राठिया, राजकुमार साहू, लंबोधर साहू, कृष्ण राठिया,लक्ष्मीकांत साहू,मुकेश कुमार साहू,विष्णु साहू, युधिष्ठिर राठिया, गजेंद्र राठिया,विजय राम राठिया साथ सैकड़ो युवा महिला उपस्थित रहे।