Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन मुस्कान में सफलता के लिए थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा को मिला...

ऑपरेशन मुस्कान में सफलता के लिए थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा को मिला सम्मान

174
0


जोहार छत्तीसगढ़- धरमजयगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला रायगढ़ के मुख्य समारोह में विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि उमेश पटेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ एवं अविनाश मिश्रा जिला पंचायत सीईओ के हाथों दिया गया। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ नन्दलाल पैंकरा को भी इस समारोह में प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं को खोजने के लिए ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम चलाया जा रहा था। जिसमें निर्धारित समय पर थाना प्रभारी नन्दलाल पैंकरा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिकाओं को खोजने में बड़ी सफलता हासिल की थी। थाना प्रभारी पैंकरा के कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध कार्यों पर विराम लग गया था। वहीं आम लोगों में पैंकरा ने अलग ही पहचान बना ली है। लेकिन अब उन्हें यहां से स्थानांतरित कर दिया गया है। पैंकरा को चक्रधरनगर थाना प्रभारी दी गई है। धरमजयगढ़ में नए प्रभारी सीताराम ध्रुव होंगे। थाना प्रभारी पैंकरा ने मिले सम्मान के लिए श्रेय थाना के पूरे स्टॉप के मेहनत को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here